रीवा

गांव से निकलकर हॉलीवुड फिल्मों तक एमपी के युवा ने बनाई पहचान

एनिमेशन की पढ़ाई के बाद फिल्मों में हाथ अजमा रहे रीवा के अनीश तिवारी…

रीवाJan 12, 2022 / 10:09 pm

Shailendra Sharma

रीवा. रीवा जिले के युवाओं में अपार प्रतिभाएं हैं। वह जिस क्षेत्र में भी निकलते हैं अपना परचम लहराते हैं। जिले के लालगांव के सामान्य किसान जगतपाल तिवारी के पुत्र अनीश इन दिनों अपना करियर तेजी से बढ़ा रहे हैं, साथ ही जिले का भी नाम रोशन कर रहे हैं। वर्ष 1992 में जन्मे अनीश तिवारी फिल्मों में उपयोग होने वाली तकनीकी के अच्छे जानकार हो गए हैं, कम समय में ही उन्होंने कई बड़े बैनर की फिल्मों में अपनी सेवाएं दी हैं। जिसके चलते हॉलीवुड की कई फिल्मों में अब तक काम करने का मौका मिल चुका है।

 

अनीश ने एनिमेशन स्टूडियो एंड एकेडमी ऑफ डिजिटल आटर्स कॉलेज दिल्ली से एनीमेशन व फिल्मों में डिप्लोमा किया और डबल निगेटिव विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो में जो की ग्लोबल स्टूडियो है उसमें चयनित होकर मुंबई पहुंचे। जहां से वो कई हॉलीवुड फिल्में जैसे मैन इन ब्लैक-इंटरनेशनल, ड्यून,पेसिफिक रिम अपराइजिंग, ब्लैक पेंथर, ग्रेहाउंड, द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स एवं वर्तमान में सजाम! थ्योरी ऑफ द गॉड्स में काम कर रहे हैं। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0 और अमिताभ बच्चन की अभिनीत फिल्‍म ब्राम्हास्त्र में बतौर लाइटिंग टेक्निकल डॉयरेक्टर भी अनीश ने काम किया है।

 

यह भी पढ़ें

18 साल सहती रही जेठ की ज्यादती, फौजी पति को बताया तो बोला- सब चलता है…



रुचि के हिसाब से क्षेत्र चुना और अब काम मिलने लगा
अनीश का कहना है कि बचपन से ही उनकी रुचि एनिमेशन को लेकर थी। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले व्यक्ति के पास मनपसंद की शिक्षा प्राप्त करना कई तरह की चुनौतियों से भरा होता है। तमाम तरह कि चुनौतियों का सामना करते हुए पढ़ाई की और अब धीरे-धीरे काम मिलने लगा। उम्मीद है आने वाले दिनों में यह बेहतर भविष्य का मार्ग बनेगा। अनीश की इस सफलता को देखते हुए अब क्षेत्र के कई अन्य युवा भी इसी फील्ड में आगे कदम बढ़ा रहे हैं।

देखें वीडियो- मजदूर के दर्द पर मंत्री जी का मजाक, लैपर्ड अटैक पर हंसते हुए दिया अजीब बयान

Hindi News / Rewa / गांव से निकलकर हॉलीवुड फिल्मों तक एमपी के युवा ने बनाई पहचान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.