राष्ट्रीय उद्यमिता चुनौती(एनईसी) जिसकी मानीटरिंग आईआईटी मुंबई करता है। इसमें देशभर से करीब पांच सौ की संख्या में उच्च शिक्षा संस्थानों ने उद्यमिता के क्षेत्र में नवाचार से जुड़े सुझाव प्रस्तुत किए हैं, जिसमें केवल 15 का चयन हुआ है। इसमें रीवा इंजीनियरिंग कालेज का भी नाम है।
आईआईटी मुंबई में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में रीवा से टीम लीडर अनिमेष द्विवेदी सिविल अंतिम वर्ष और मैकेनिकल तृतीय वर्ष के छात्र वरुण श्रीवास्तव के साथ 15 छात्रों की टीम जाएगी। जहां पर देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ ही दूसरे देशों के इंवेस्टर्स भी आएंगे। जिनके सामने ये अपना अध्ययन प्रस्तुत करेंगे और बताएंगे कि संबंधित क्षेत्र में काम करने के लिए अपार अवसर हैं।
– पारंपरिक परिधान को आकर्षक बनाने और बाजार उपलब्ध कराने के तरीके बताएंगे
रीवा के टीम लीडर अनिमेष द्विवेदी और वरुण श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दिनों में स्टार्टअप के तरीके अधिक विकसित हुए हैं। उसी दौरान उनकी ओर से यह रिसर्च किया गया कि रीवा सहित पूरे देश के युवाओं में आकर्षक डिजाइन के कपड़े पहनने के लिए आकर्षण होता है। इसलिए रीवा इंजीनियरिंग कालेज को फैशन टेक्नालॉजी पर स्टार्टअप के कांसेप्ट तैयार करने के लिए कहा गया था। लंबी तैयारी के बाद प्रोजेक्ट तैयार हुआ है, जिस पर आईआईटी मुुंबई में देश-दुनिया के इंवेस्टर्स के सामने प्रजेंटेशन होगा।
—
कड़ी मेहनत के बाद रीवा का तय हुआ नाम
देश के बड़े शिक्षण संस्थानों के बीच प्रतिस्पर्धा के बाद रीवा का नाम आना यह युवाओं के साथ ही संस्थान के लिए भी गौरव की बात है। इसके लिए कई प्रतिस्पर्धाएं हुईं, स्टार्टअप एक्सपो भी हुए, एक्सपर्ट भी कालेज में आए। सेमिनार भी हुए। इसके बाद मुंबई में प्रजेंटेशन के लिए नाम शामिल किया गया है। इस प्रजेंटेशन में 10 मिनट मिलियन चैलेंज प्रतियोगिता में भी छात्र शामिल होंगे। जिसमें दस मिनट के भीतर ही सारी बात इंवेस्टर्स के सामने बतानी होगी।