उद्घाटन(Rewa Airport Inaugurate) के साथ रीवा में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमे भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस दौरान सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) प्रदेश के कई बड़े उद्योगपतियों को संबोधित भी करेंगे।
ये भी पढ़ें –
लाड़ली बहनों को अक्टूबर में फिर मिल सकती है डबल खुशी, धनतेरस पर सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा सीएम मोहन ने दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए शनिवार को एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि,’आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वर्चुअल माध्यम से विंध्य क्षेत्र की विकास यात्रा को उड़ान देने वाले रीवा एयरपोर्ट को लोकार्पित करेंगे। निश्चित रूप से इस एयरपोर्ट से यात्रियों का आवागमन सुगम होगा, प्रदेश के पर्यटन को बल मिलेगा और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।’
एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान भरेगी उड़ान
आज लंबे इंतजार के बाद विंध्यवासियों को रीवा एयरपोर्ट का तोहफा मिलने वाला है। ये रीवा वासियों के लिए बेहद खास पल है। क्योंकि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और खजुराहो के बाद रीवा में एयरपोर्ट(Rewa Airport Inaugurate) बना है। अब प्रदेश का पूर्वी हिस्सा भी बाकी देशों के साथ हवाई सेवा के जरिए जुड़ सकेगा। बता दें कि अभी तक यहां सिर्फ छोटे विमान की लैंडिंग की व्यवस्था थी। लेकिन उद्घाटन के बाद से रीवा एयरपोर्ट पर 72 सीटर विमान आसानी से आ जा सकेंगे। बता दें कि शुरुआत में सिर्फ रीवा से भोपाल के लिए 72 सीटर सेवा शुरू होगी। बाद में अन्य जगहों के लिए भी सेवाएं शुरू की जाएंगी।