– अजगरहा फिल्टर प्लांट से हुई समस्या
शहर के अजगरहा फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई पर असर अधिक पड़ा है। इससे सिविल लाइन, सैनिक स्कूल, सुंदरनगर, शिवनगर, विश्वविद्यालय, निरालानगर सहित अन्य टंकियां भरी जाती हैं। पर्याप्त मात्रा में पानी टंकियों तक नहीं पहुंचा, इस कारण मोहल्लों में होने वाली पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा है। संबंधित मोहल्लों के लोगों ने बताया कि १५ से २० मिनट तक ही पानी की सप्लाई हुई है। जिससे आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं भर पाए हैं। गर्मी का मौसम होने के चलते पानी की खपत अधिक होती है, इससे लोगों को परेशानी भी बढ़ी है। हालांकि निगम के अधिकारियों का दावा है कि पानी की समस्या शहर में नहीं होने देंगे।
– नहर का पानी छोड़ा जाएगा
संभागायुक्त ने निरीक्षण के बाद जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि बीहर और बिछिया नदियों में आने वाले बाणसागर बांध के पानी की आंशिक आवक शुरू कराएं ताकि जो समस्या है उसे दूर किया जा सके। बताया गया है कि नदी में पानी छोडऩे की तैयारी की जा रही है। इसलिए धार चलती रही तो शहर में पेयजल का संकट नहीं होगा। इसके साथ ही निपनिया पुल का जहां पर नदी में निर्माण हो रहा है, वहां के ठेकेदार से कहा गया है कि पिलर जहां बना रहे हैं उसके किनारे से पानी निकलने की व्यवस्था करें ताकि शहर की पेयजल सप्लाई भी बाधित नहीं हो। माना जा रहा है कि यदि पानी की आवक नदी में शुरू हो जाएगी तो जलसंकट पैदा नहीं होगा।
– टैंकरों से भेजा पानी
शहर के उन प्रमुख मोहल्लों में पानी के टैंकर भी भेजे जा रहे हैं, जहां पर सप्लाई बाधित हो रही है। हालांकि अभी कुठुलिया एवं रानीतालाब फिल्टर प्लांट से पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई होने के चलते शहर के अन्य हिस्सों में संकट उत्पन्न नहीं हुआ है। अभी एक-दो दिन तक यहां कोई प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। निगम के अधिकारियों का कहना है कि जहां पर भी अधिक समस्या है वहां पर टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है।