
Vivek of Riwa will spell out acting in krantiveer serial
रीवा. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे में कदम रखने वाले टीवी सीरियल कलाकार विवेक त्रिपाठी पिता रामस्नेही त्रिपाठी क्रांतिवीर सीरियल में हेमचंद्र करेक्टर में जल्द दिखेंगे। 24 वर्षीय विवेक मूलत: रीवा जिले के तहसील सेमारिया अंतर्गत ग्राम चकदही के निवासी हैं। उन्होंने पहला सीरियल कस्तूरी किया। जिसकी शूटिंग मुंबई एवं असम में चल रही है।
विवेक का आने वाला दूसरा टीवी सीरियल क्रांतिवीर है, जिसमें वे इंडियन फाइटर हेमचन्द्र के करेक्टर के रोल में दिखेंगे जो देशभक्ति पर आधारित है। इसकी शूटिंग 25 मई से मुंबई में होगी, इसके राइटर धीरज मिश्रा है जो डीडी अरुण प्रभा में आठ बजे से प्रसारित होगा। जबकि कस्तूरी सीरियल गिरिवा प्रोडक्शन का है। ये दोनों सीरियल अगस्त तक टेलीकास्ट होंगे।
इन सीरियलों में निभाया किरदार
अभी तक विवेक ने आधा दर्जन सीरियलों में किरदार निभाया है। बढ़ो बहू, श्रीमद भागवत, शनि देव, वारिस आदि सीरियलों में काम किया है। जिनमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई है। उन्होंने दो शार्ट मूवी की है और मॉडलिंग भी किया है। मुंबई में रहकर विवेक रीवा का नाम रोशन कर रहे हैं।
Published on:
17 May 2019 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
