रीवा

kathavachak fight: एमपी में दो कथावाचकों के बीच चले मुक्के,वीडियो वायरल

kathavachak fight: जजमान को कथा सुनाने के लिए कथावाचकों में हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, एक दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे..।

रीवाSep 04, 2024 / 06:33 pm

Shailendra Sharma

kathavachak fight: मध्यप्रदेश के रीवा में दो कथावाचकों के बीच विवाद हो गया और विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा की बीच रोड पर ही दोनों एक दूसरे से भिड़ गए और लात-घूंसों की बरसात करने लगे। जिस वक्त दोनों कथावाचक के बीच मारपीट हो रही थी मौके पर कुछ लोग भी मौजूद हो रहे थे जो पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-


जजमान के घर कथा कराने को लेकर विवाद

पूरा मामला रीवा के प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर के पास का है। विवाद की वजह एक जजमान के घर पर कथा कराना बताया गया है। दरअसल चिरहुला हनुमान मंदिर में अक्सर हनुमान कथा का आयोजन होता रहता है और एक भक्त अपने घर पर भी हनुमान कथा कराना चाह रहा था। कथा कराने के लिए भक्त ने एक कथावाचक से बात की। कथावाचक ने भक्त से कुछ दान दक्षिणा के लिए कथा जिसे जजमान कम करने की बात कह रहा था। ये बातचीत पास ही खड़ा दूसरा कथावाचक सुन रहा था जिसने कम दक्षिणा में ही कथा करने की बात कह दी। फिर क्या था दोनों कथावाचक में कहासुनी शुरू हो गई और विवाद बढ़ गया।

यह भी पढ़ें

Pandit Dhirendra Shastri: पूरी रात नाक पर बाम लगाते रहे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, खुद सुनाया पूरा किस्सा



मंदिर के बाहर कथावाचकों में हुई लड़ाई

जजमान के घर कथा कराने को लेकर शुरू हुआ कथावाचकों के बीच का विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया। दोनों कथावाचक मंदिर के बाहर ही एक दूसरे पर मुक्के बरसाने लगे। सफेद धोती-कुर्ता और पीला कुर्ता-धोती वाले कथावाचकों में किस तरह से मारपीट हुई ये आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं। ये वीडियो पास ही कार में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़ाई का मजा लेते लोग भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में बीच रोड पर युवक को जेसीबी के पंजे से कुचला, वीडियो बनाते रहे लोग


Hindi News / Rewa / kathavachak fight: एमपी में दो कथावाचकों के बीच चले मुक्के,वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.