टोंस वाटर फाल में जिस दौरान विवाद हुआ, कई युवक नशे में थे। बताया गया है कि बाहर से फाल देखने आई युवतियों पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते यह विवाद उत्पन्न हुआ। पहले गाली-गलौज शुरू हुआ फिर धक्का मुक्की और बाद में पत्थर भी एक-दूसरे पर बरसाए गए। घटना के बाद एक पक्ष के लोग चले गए फिर भी दूसरे पक्ष के युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। बताया गया है कि इस दौरान युवक नशे में धुत थे।
वाटरफाल में जिले के साथ ही दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस दौरान लोगों की आपस में कई बार कहासुनी हो चुकी है। वन विभाग के पास पर्याप्त संख्या में अमला नहीं है, जिसकी वजह से कई हिस्से सूनसान वाले भी हैं। जिसके चलते सौंदर्यीकरण के लिए लगाई गई सामग्री में पहले भी तोडफ़ोड़ की गई थी। परिसर में आए दिन शराब की बोतलें पड़ी मिलती हैं। पूर्व में इसकी शिकायत वन विभाग की ओर से सिरमौर थाने में भी दर्ज कराई गई है।
टोंस वाटरफाल में कई दिनों से विवाद की स्थितियां पर्यटकों के बीच बन रही हैं। अब कुछ ज्यादा हो गया है, किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया है। जब तक पुलिस सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक बंद ही रहेगा।
केके पाण्डेय, वनपरिक्षेत्राधिकारी सिरमौर