16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौंदर्यीकरण के नाम पर लीपापोती, टेंडर शर्तों के विपरीत हो रहा काम, टीआरएस कालेज के भवन में नील की पोताई

- टीआरएस कालेज में स्थापना दिवस पर होना है भव्य कार्यक्रम, शुरू हुई तैयारियां- राष्ट्रपति को भी शामिल होने के लिए भेजा गया है आमंत्रण, कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल  

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Feb 23, 2020

rewa

Thakur ranmat singh college rewa, tender fixing rewa


रीवा। टीआरएस कालेज में सौंदर्यीकरण के कार्यों पर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं। यहां पर कालेज का १५०वां स्थापना दिवस मनाया जाना है। जिसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां भी शुरू की गई हैं। इसी के तहत परिसर का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है। इन कार्यों पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। विभाग के वरिष्ठ कार्यालयों के साथ ही प्रभारी मंत्री से भी शिकायत की गई है। कालेज की ओर से १३.४४ लाख रुपए से कालेज का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। जिसके तहत पुराने सूखे एवं अन्य खराब हुए डिस्टेंपर को हटाना, जहां पर पुराना प्लास्टर खराब हो चुका है वहां पर मरम्मत करना। पुट्टी वर्क, ह्वाइट वाशिंग एवं कलर वर्क, चित्रकला पेंटिंग एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाने हैं। कालेज प्रबंधन ने यह कार्य लोक निर्माण विभाग को सौंप रखा है। वर्तमान में सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। कालेज भवन के सामने ही पुताई चल रही है, जिसमें पुराने डिस्टेंपर को धोने या साफ करने बजाय सीधे पुताई शुरू करा दी गई है। इस बार नीले कलर से पुताई कराई जा रही है। बड़े हिस्से में कार्य हो चुका है लेकिन पुट्टी वर्क अब तक नहीं किया गया है। वहीं ठेकेदार के कर्मचारियों ने कहा है कि जो निर्देश मिले हैं, उसी के तहत ही कार्य कराए जा रहे हैं। बता दें कि टीआरएस कालेज के स्थापना के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, जिसकी वजह से बड़ी तैयारी की जा रही है। कालेज प्रबंधन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी बुलावा भेजा है। अभी राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। इसके अलावा देश के कई प्रमुख हस्तियों को भी बुलाया जा रहा है। इस कारण कार्य भी उसी गति से किया जाना है। वहीं सौंदर्यीकरण के शुरुआती कार्यों को लेकर ही विवाद शुरू हो गया है। पहला विवाद तो कालेज भवन में पोते जा रहे रंग को लेकर ही है, इसके बाद टेंडर की शर्तों का उल्लंघन के भी आरोप सामने आ रहे हैं। ठेकेदार की ओर से मनमानी रूप से नीले कलर से पुताई शुरू की गई है। छात्रों की ओर से ही इसकी शिकायतें कालेज प्रबंधन से भी की गई हैं। कालेज प्रबंधन ने कहा है कि कलर को लेकर आपत्ति आई है तो इसमें सुधार कराया जाएगा।
--------
पुट्टी वर्क और प्लास्टर मरम्मत में खर्च अधिक आ रहा था, इसलिए उसमें संशोधन किया गया है। भीतर के कुछ हिस्सों में पुट्टी वर्क भी होगा। जनभागीदारी समिति की ओर से यह कार्य कराया जा रहा है। टेंडर शर्तों के अनुसार ही कार्य होगा।
एके शुक्ला, सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी