कई जगहों से आई शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र सभी संकुलों को लिखा है। इस पत्र के जरिए कहा गया है कि बीते महीने उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इसके बाद उन्हें जिला प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण देने के बाद रिक्त स्थानों पर पदस्थ किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा में संकुलों में नवनियुक्त शिक्षकों के ई-सर्विस बुक, यूनिक आईडी आदि जनरेट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत उपस्थिति दिनांक न लिखकर, संस्था में उपस्थित होने की तारीख प्रविष्ट की जा रही है। जिससे संबंधितों के वेतन का नुकसान होगा और इससे अनावश्यक शिकायतें आएंगी। इसलिए स्पष्ट किया गया है कि जिस दिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुए हैं उसी दिन से सेवा प्रारंभ माना जाए।