एक दिन पूर्व ट्रक व लग्जरी वाहन में मिला था गांजा
पुलिस ने एक दिन पूर्व ट्रक और लग्जरी वाहन में लोड 686 किलो गांजा बरामद किया था जिसे तस्कर ट्रक में लोड नारियल की आड़ में छिपाकर लाए थे। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनको पूछताछ के लिए रिमांड में लिया गया है। शनिवार को आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी राकेश कुमार सिंह व एएसपी विजय डाबर ने आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने ट्रक में अतिरिक्त गांजा छिपा होने की जानकारी दी जिसे सुनकर पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
पुलिस ने एक दिन पूर्व ट्रक और लग्जरी वाहन में लोड 686 किलो गांजा बरामद किया था जिसे तस्कर ट्रक में लोड नारियल की आड़ में छिपाकर लाए थे। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनको पूछताछ के लिए रिमांड में लिया गया है। शनिवार को आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी राकेश कुमार सिंह व एएसपी विजय डाबर ने आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने ट्रक में अतिरिक्त गांजा छिपा होने की जानकारी दी जिसे सुनकर पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
अधिकारियों ने ली तलाशी
अधिकारियों ने उनकी निशानदेही पर फिर ट्रक की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के पीछे बने चेम्बर को जब पुलिस ने खुलवाया तो उसमें गांजा के बड़े-बड़े पैकेट रखे हुए थे। उस चेम्बर को पूरी तरह से ढक दिया था ताकि वह आसानी से पकड़ में न आए। पुलिस ने सभी पैकेटों को बाहर निकलवाया तो करीब ढाई क्विंटल गांजा रखा हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत पच्चीस लाख रुपए है। एक दिन पूर्व तस्करों ने इस गांजा की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी लेकिन जब अधिकारियों ने अपने अंदाज से पूछताछ की तो ट्रक में गांजा की दूसरी बड़ी खेप मिल गई। आरोपियों के कब्जे से अभी तक 9 क्विंटल से अधिक का गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए है। इन तस्करों के पास से एक करोड़ का गांजा बरामद हुआ है।
अधिकारियों ने उनकी निशानदेही पर फिर ट्रक की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के पीछे बने चेम्बर को जब पुलिस ने खुलवाया तो उसमें गांजा के बड़े-बड़े पैकेट रखे हुए थे। उस चेम्बर को पूरी तरह से ढक दिया था ताकि वह आसानी से पकड़ में न आए। पुलिस ने सभी पैकेटों को बाहर निकलवाया तो करीब ढाई क्विंटल गांजा रखा हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत पच्चीस लाख रुपए है। एक दिन पूर्व तस्करों ने इस गांजा की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी लेकिन जब अधिकारियों ने अपने अंदाज से पूछताछ की तो ट्रक में गांजा की दूसरी बड़ी खेप मिल गई। आरोपियों के कब्जे से अभी तक 9 क्विंटल से अधिक का गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए है। इन तस्करों के पास से एक करोड़ का गांजा बरामद हुआ है।