रीवा

एसजीएमएच में मरीजों का चेकअप कर निजी अस्पताल में आपरेशन कर रहे चिकित्सक, पढि़ए, डॉक्टरों का खेल

विंध्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी, चिकित्सा शिक्षा विभाग के नियम-कायदे की अनदेखी, मरीजों की जेब काट रहे जिम्मेदार

रीवाFeb 03, 2020 / 12:27 pm

Rajesh Patel

Sanjay Gandhi Hospital : Neurosisation is not being done in sgmh

rajesh IMAGE CREDIT: patrika
रीवा. विंध्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल संजय गांधी अस्पताल में सबकुछ ठीक नहीं चली रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के नियम-कायदे की अनदेखी कर जिम्मेदार ओपीडी से लेकर अस्पताल के वार्ड तक खेल कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह कि ओपीडी में मरीज को देखने के बाद शहर के निजी अस्पतालों में आपरेशन कर रहे हैं। इसके बदले में मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे। इतना ही नहीं प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन की प्रक्रिया पूरी होने के दो से तीन दिन के भीतर दोबारा मरीजों को एसजीएमच के वार्ड में भर्ती के लिए भेज रहे हैं। यह कहानी अकेले एक विभाग में नहीं, ज्यादातर विभागों में चल रही है।
ओपीडी में चेकअप कर निजी अस्प्ताल की न्यूरो सर्जरी
एसजीएमएच में आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सामने स्टे्रचर पर राजगढ़ निवासी वृद्धि महिला सुशीला मिश्रा कराह रहीं थीं। अस्पताल के गार्ड के पूछने पर महिला तीमादारों ने बताया कि लकवा मार दिया था। सप्ताहभर पहले संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर ने रीवा हॉस्पिटल में सिर का आपरेशन किया था। डॉक्टर ने मरीज को लेकर तीमारों को शनिवार दोपहर वार्ड में भर्ती के लिए बुलाया था। तीमारदारों ने गार्ड को बताया कि डॉक्टर ने वार्ड में भर्ती करने के लिए कहा है। डॉक्टर यह भी बोलें हैं कि अब चेकअप के लिए उन्हें रीवा हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा, अस्ताल की ओपीडी में आना पड़ेगा। इस लिए उनका इंतजार कर रही हूं। अगली बार दिखाने के लिए यहीं पर आना होगा।
अस्पताल के आपरेशन कक्ष में भिनभिना रहीं मक्खियां
यह कहानी अकेले एक दिन की नहीं बल्कि हर रोज मरीज अस्पताल के सीएमओ कक्ष से लेकर आकस्मिक चिकित्सा विभाग में पहुंच रहे हैं। जिनके पूछताक्ष के बाद पता चलता है कि एसजीएमच की ओपीडी में दिखाने के बाद निजी अस्पताल में आपरेशन कराने के लिए गए थे अब भर्ती के लिए अस्पताल आ रहे हैं। इसी तरह नाक, कान, गला, मेडिसिन, और सर्जरी विभाग में भी मरीजों को ओपीडी में चेकअप के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजकर चिकित्सक ऑपरेशन कर रहे हैं। जबकि अस्पताल के आपरेशन कक्ष में कबाड़ होता जा रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी इस कदर है कि चिकित्सकों की मनमानी के चलते आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सामने स्थित आपरेशन कक्ष में मक्खियां भिनभिना रहीं हैं।
आवास पर चेकअप, अस्पताल में प्रसव
जीएमएच में गायनी विभागाध्यक्ष डॉक्टर कॉलोनी में महिलाओं का चेकअप करने के बाद अस्पताल में प्रसव करा रहीं हैं। प्रसव के बाद इलाज के लिए आवास पर मरीजों की कतार लग रही है। इसी तरह नेत्र विभाग में अस्पताल की ओपीडी में चेकअप के बाद डॉक्टर आवास पर मरीजों को देख रहे हैं। आपरेशन या फिर लेंस बदलने के निए संजय गांधी अस्पताल के संसाधन का उपयोग किया जा रहा है।

Hindi News / Rewa / एसजीएमएच में मरीजों का चेकअप कर निजी अस्पताल में आपरेशन कर रहे चिकित्सक, पढि़ए, डॉक्टरों का खेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.