रीवा

बांधों के 22 गेट खुले, बेलन-टमस नदी में बढ़ा जलस्तर

सीमावर्ती यूपी में बारिश का असर, तराई अंचल में अलर्ट, जिले के बकिया-बीहर बराज और यूपी के मेजा-अदवा, सिरसी बांध के खोले गए हैं गेट

रीवाAug 11, 2021 / 10:01 am

Rajesh Patel

river : tamas rewa chakghat

रीवा. सीमावर्ती यूपी में तेज बारिश होने से जिले की टमस व बेलन नदी का जलस्तर बढऩे लगा है। प्रयागराज के मेजा व मिर्जापुर के अदवा व सिरसी बांध से पानी से बेलन नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे डेढ़ मीटर जलस्तर बढ़ गया है। इसी तरह जिले के बकिया व बीहर बराज के 11 गेट खुलने से टसम नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि अभी यह खतरे के निशान से नीचे है। जिला प्रशासन ने तराई अंचल में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है।
बकिया बांध के 9 गेट और बीहर बराज के दो गेट खोले गए
जिले में बकिया बांध के 9 गेट और बीहर बराज के दो गेट खोले गए हैं। दोनों बांधों के गेट खुलने से टमस नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पटेहरा में टमस में खतरे के निशान से 11 मीटर नीचे पानी बह रहा है। इसी तरह सीमावर्ती यूपी में पिछले कई दिनों से बारिश होने के चलते मंलवार शाम पांच बजे मेजा बांध के 7 गेट खुले हैं। इस बांध से 7685 क्यूमेक्स पानी बेलन नदी में पहुंच रहा है। मिर्जापुर के अदवा व सिरसी बांध के भी दो-दो गेट खोले गए हैं।
तीनों बांधों के 11 गेट खुलने से बेलन का जलस्तर बढ़ गया

दोनों बांधों को मिलाकर 5110 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। तीनों बांधों के 11 गेट खुलने से बेलन का जलस्तर डेढ़ मीटर से अधिक बढ़ गया है। जिले के त्योंथर के पूर्वी छोर पर स्थित डीह पुल पर बेलन में 107 मीटर पर पानी बह रहा है, जबकि यहां खतरे का निशान 110 मीटर है। बेलन में जलस्तर बढऩे से आस-पास के आधा दर्जन गांवों के लोग सहमें हुए हैं। बेलन नदी में जलस्तर बढऩे से डीह, कोनी, पडऱी आदि गांवों के लोग प्रभावित होते हैं।
रेडजोन में तराई के 185 गांव
जल संसाधन विभाग के त्योंथर कंट्रोलरूम के अनुसार, बारिश के समय टमस व बेलन नदी में बाढ़ आने से त्योंथर व जवा तहसील के लगभग 185 गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। नदियों के तटीय क्षेत्र के दो दर्जन गांवों को रेडजोन में रखा गया है। बेलन के किनारे के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।

फैक्ट फाइल
बांध जलस्तर खोले गए गेट
बकिया 279.70 09
बीहर 279 02
माधवगढ 284 गेट नहीं खुले
मेजा 175.50 07
अदवा- 191.75 02
सिरसी 216.06 02
नोट: शाम 5 बजे तक जलस्तर के आंकड़े मीटर में

मेजा, अदवा और सिरसी बांध के गेट खुलने से बेलन नदी का जलस्तर बढ़ता है। बेलन नदी के आस-पास के गांवों बाढ़ प्रभावित हैं। जलस्तर बढऩे पर गांवों में अलर्ट किया जाता है। बेलन में डीह पुल के पास खतरे के निशान से तीन मीटर पानी नीचे बह रहा है। सभी अलर्ट किया गया है।
एसके पटेल, अनुविभागीय अधिकारी, जलसंसाधन विभाग

Hindi News / Rewa / बांधों के 22 गेट खुले, बेलन-टमस नदी में बढ़ा जलस्तर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.