रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जो कुछ समय पहले तक निर्धारित समय पर चलती थी लेकिन अब वह भी देरी से चल रही है। मंगलवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से रीवा स्टेशन से रवाना हुई। इसके जाने का समय सुबह छह बजे है लेकिन यह नौ बजे के बाद ही रवाना हो पाई। बताया गया है कि इसी ट्रेन को जबलपुर के बाद अंबिकापुर भेजा जाता है। वहां से आने में देरी होने की वजह से इसके रीवा पहुंचने में विलंब होता है। बीती ढाई बजे यह रीवा पहुंची। जहां से मेंटेंनेंस के लिए यार्ड में भेज दिया गया। वहां से करीब छह घंटे बाद ट्रेन स्टेशन पर आई और फिर रवाना हुई। इस दौरान कई ऐसे यात्री वापस लौट आए, जो सतना, कटनी, जबलपुर आदि से दूसरी ट्रेनों को पकडऩे के हिसाब से सुबह छह बजे रवाना होने के लिए आए थे। इसके अलावा हाइकोर्ट के कार्य से जबलपुर जाने वाले लोगों को भी देरी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा।
– बिलासपुर और शटल भी देर से रवाना
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस जिसके रीवा से रवाना होने का समय दस बजे है लेकिन यह दो बजे रवाना हुई। करीब चार घंटे से अधिक समय तक इसके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सिग्रल नहीं होने की वजह से इसमें देरी हुई है। इसी तरह मंगलवार दोपहर एक बजे आने वाली शटल २.४२ बजे पहुंची। ट्रेनों के लगातार देर से चलने की कई शिकायतें भी डीआरएम कार्यालय को भेजी गई हैं।