scriptरीवा से चलने वाली कई ट्रेन देरी से चल रही हैं, यहां जानिए किस रूट पर पड़ा असर | rewa railway station train sedul, jabalpur intercity | Patrika News
रीवा

रीवा से चलने वाली कई ट्रेन देरी से चल रही हैं, यहां जानिए किस रूट पर पड़ा असर

तीन घंटे देर से गई जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस- सुबह नौ बजे रवाना होने के चलते कई यात्री स्टेशन से लौटे- रात दो बजे रीवा पहुंची थी, मेंटेनेंस में समय लगने की वजह से हुई देरी

रीवाMay 28, 2019 / 09:07 pm

Mrigendra Singh

rewa

rewa railway station train sedul, jabalpur intercity


रीवा। रीवा से जाने वाली ट्रेनों के लगातार देरी से चलने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। रेलवे प्रबंधन इसकी व्यवस्था नहीं बना पा रहा है बल्कि अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं। इस भीषण गर्मी में पांच मिनट की देरी भी मुश्किल खड़ी कर रही है। ऐसे में ट्रेनों का लगातार देर से चलना कई दूसरी कठिनाइयों को पैदा करता है।
रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जो कुछ समय पहले तक निर्धारित समय पर चलती थी लेकिन अब वह भी देरी से चल रही है। मंगलवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से रीवा स्टेशन से रवाना हुई। इसके जाने का समय सुबह छह बजे है लेकिन यह नौ बजे के बाद ही रवाना हो पाई। बताया गया है कि इसी ट्रेन को जबलपुर के बाद अंबिकापुर भेजा जाता है। वहां से आने में देरी होने की वजह से इसके रीवा पहुंचने में विलंब होता है। बीती ढाई बजे यह रीवा पहुंची। जहां से मेंटेंनेंस के लिए यार्ड में भेज दिया गया। वहां से करीब छह घंटे बाद ट्रेन स्टेशन पर आई और फिर रवाना हुई। इस दौरान कई ऐसे यात्री वापस लौट आए, जो सतना, कटनी, जबलपुर आदि से दूसरी ट्रेनों को पकडऩे के हिसाब से सुबह छह बजे रवाना होने के लिए आए थे। इसके अलावा हाइकोर्ट के कार्य से जबलपुर जाने वाले लोगों को भी देरी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा।
– बिलासपुर और शटल भी देर से रवाना
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस जिसके रीवा से रवाना होने का समय दस बजे है लेकिन यह दो बजे रवाना हुई। करीब चार घंटे से अधिक समय तक इसके यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सिग्रल नहीं होने की वजह से इसमें देरी हुई है। इसी तरह मंगलवार दोपहर एक बजे आने वाली शटल २.४२ बजे पहुंची। ट्रेनों के लगातार देर से चलने की कई शिकायतें भी डीआरएम कार्यालय को भेजी गई हैं।

Hindi News / Rewa / रीवा से चलने वाली कई ट्रेन देरी से चल रही हैं, यहां जानिए किस रूट पर पड़ा असर

ट्रेंडिंग वीडियो