पुलिस का आरोप है कि इस प्रदर्शन के कारण आवागमन बाधित हुआ और व्यापारियों को डराकर दुकानें बंद करवाई गईं। एफआइआर में विधायक अभय मिश्रा के साथ अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम हैं, जिनमें नारेन्द्र अग्रिहोत्री, कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, अंकित शुक्ला और अन्य शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग भी इस मामले में शामिल हैं जिनकी शिनाख्त बाद में की जाएगी। मामले पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह ने कहा कि सरकार संघर्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने इसे भाजपा सरकार की गलत नीति करार देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण धरने पर एफआईआर दर्ज करना लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है।
थाना प्रभारी को गढ़ भेजा
घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की गई थी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सेमरिया के थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को गढ़ का थाना प्रभारी नियुक्त किया। वहीं, गढ़ के थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत को सेमरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया। सगरा के थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा को चाकघाट थाने का प्रभारी बनाया गया।