बीओटी योजना में 90 किलोमीटर रीवा-हनुमना फोरलेन सड़क में विंंध्या एक्प्रेस कंपनी टोल-वे वसूल कर रही है। अनुबंध की शर्तों के अनुसार प्रतिमाह मॉनीटरिंग एजेंसी एमपीआरडीसी के अधिकारियों को रोड के रखरखाव के लिए टेस्ट करना है। इसके लिए प्रतिमाह सड़क का निरीक्षण किया जाना है।इस दौश्रान रफनेंस टेस्ट के दौरान सड़क खराब होने के बाद तत्काल टोल-वे की वसूली रोक देना है।
रीवा-हनुमना मार्ग में भारी वाहनों को अलग से खड़े होने के लिए यार्ड मनगवां रायपुर कर्चुलियान सहित अन्य स्थानों में बताया गया । इन यार्ड में भारी वाहनो ंके चालको को शौचालय ठंडा पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। लेकिन इसके बावजूद यार्ड में कोई सुविध उपलब्ध नहीं रहती है। वहीं वाहनों नियमित पेट्रालिंग नहीं होने के कारण सड़क में लूट की घटनाएं हो रही है।
रीवा हनुमना फोरलेन सड़क का पैंच वर्क बनाने के बाद रफनेंस टेस्ट प्रस्तुत करने के निर्देश कंपनी को दिए गए थे। इस पर कंपनी रफनेंस टेस्ट में ओके रिपोर्ट होने बताया है लेकिन पैंच को देखते हुए फिर से रफनेंस टेस्ट कराया जाएगा।
आर सी चंदेल क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमपीआर डीसी