scriptरीवा हनुमना राष्ट्रीय राज्यमार्ग फोरलेन सड़क में नहीं रहा सफर सुहाना पैंच से पटी सड़क | Rewa Hanumana National Highway road | Patrika News
रीवा

रीवा हनुमना राष्ट्रीय राज्यमार्ग फोरलेन सड़क में नहीं रहा सफर सुहाना पैंच से पटी सड़क

अधिकारियों की रिपोर्ट में ओके सड़क बोले फिर कराएंगे रिफनेंस टेस्ट
 

रीवाJul 31, 2019 / 09:20 pm

Lokmani shukla

Rewa Hanumana National Highway road

Rewa Hanumana National Highway road

रीवा। रीवा-हनुमना 90 किलोमीटर की फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग में पांच हजार से अधिक पैच लग चुके । इससे सड़क में वाहन चलाने में चालकों को सुगमता नहीं मिल रही है। बावजूद इसके एमपीआरडीसी के अधिकारी ओके रिपोर्ट बता रहे है। विभागीय अधिकारियों ने कहना है कि अभी सड़क ठीक है बाद में रफनेंस टेस्ट करालिया जाएगा। जबकि अनुबंध की शर्तो के अनुसार टोल वसूल रही कंपनी को प्रतिवर्ष रफनेंस टेस्ट कराना अनिवार्य है।
एमपीआरडीसी ने अधिकारी बताते है कि रीवा-हनुमना फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत का 14 जून 2019को निरीक्षण में सड़क टूटी मिली थी। सड़क में बीचोंबीच डामर का हम्म(डामर में सड़क का उभरा हुआ हिस्सा)आ गए है। निरीक्षण के बाद कंपनी ने बताए हुए कामों को पूरा कर लिया है। इसके बाद रफनेंस टेस्ट को लेकर अधिकारी संतोष जनक जबाव देने तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि टोल वसूल रही कंपनी ने पैंच वर्क के निर्माण बावजूद रफनेस टेस्ट नहीं कराया है जबकि सड़क में अत्यधिक पैच वर्क होने से इस सड़क का रेफनेंस टेस्ट करना अनिवार्य है। साथ ही सड़क की मजबूती जांचने के लिए व्हीव्हीडी टेस्ट की आवश्यकता भी है। इस दोनों टेस्ट से सड़क के अंदर की गुणवत्ता एवं वाहन चलाने में सुगमता का पता चल सकेगा। लेकिन कंपनी के अधिकारी दोनों टेस्ट कराने से पीछे हट रहे है।
रफनेंस खराब होने पर नहीं वसूल पाएगी टोल
बीओटी योजना में 90 किलोमीटर रीवा-हनुमना फोरलेन सड़क में विंंध्या एक्प्रेस कंपनी टोल-वे वसूल कर रही है। अनुबंध की शर्तों के अनुसार प्रतिमाह मॉनीटरिंग एजेंसी एमपीआरडीसी के अधिकारियों को रोड के रखरखाव के लिए टेस्ट करना है। इसके लिए प्रतिमाह सड़क का निरीक्षण किया जाना है।इस दौश्रान रफनेंस टेस्ट के दौरान सड़क खराब होने के बाद तत्काल टोल-वे की वसूली रोक देना है।
यार्ड में नहीं है सुधिवा
रीवा-हनुमना मार्ग में भारी वाहनों को अलग से खड़े होने के लिए यार्ड मनगवां रायपुर कर्चुलियान सहित अन्य स्थानों में बताया गया । इन यार्ड में भारी वाहनो ंके चालको को शौचालय ठंडा पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। लेकिन इसके बावजूद यार्ड में कोई सुविध उपलब्ध नहीं रहती है। वहीं वाहनों नियमित पेट्रालिंग नहीं होने के कारण सड़क में लूट की घटनाएं हो रही है।
फिर कराएंगे जांच
रीवा हनुमना फोरलेन सड़क का पैंच वर्क बनाने के बाद रफनेंस टेस्ट प्रस्तुत करने के निर्देश कंपनी को दिए गए थे। इस पर कंपनी रफनेंस टेस्ट में ओके रिपोर्ट होने बताया है लेकिन पैंच को देखते हुए फिर से रफनेंस टेस्ट कराया जाएगा।
आर सी चंदेल क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमपीआर डीसी

Hindi News / Rewa / रीवा हनुमना राष्ट्रीय राज्यमार्ग फोरलेन सड़क में नहीं रहा सफर सुहाना पैंच से पटी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो