एमपी के छठे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण कर पीएम मोदी ने कहा, यहां पर्यटन और व्यापार को उड़ान मिलेगी। तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेज गति से काम होंगे। इस कार्यकाल के 125 दिनों में 15 हजार करोड़ से अधिक के काम हो चुके हैं। हमारा ध्येय है, जनता का पैसा जनता के उपयोग पर खर्च हो। मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार की खबरें सुर्खियां बनती थीं। परिवारवाद और तुष्टिकरण में विकास बाधित होता रहा है। हम सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हैं।
विंध्य में मालवाहक विमान सेवा भी करेंगे शुरू: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, विंध्य में विकास की नई शुरुआत हो रही है। भाजपा की सरकार ने कहा है, हवाई चह्रश्वपल वाले हवाई यात्रा करेंगे, अब यह साकार हो रहा है। उन्होंने कहा, रीवा से भोपाल तक हवाई सेवा के लिए एक माह तक 999 रुपए ही किराया लगेगा। 5 नवंबर से रीवा से भोपाल नियमित विमान सेवा शुरू होगी। सीएम ने कहा, विंध्य कृषि और प्राकृतिक संपदाओं से भरा है। नए एयरपोर्ट से व्यवसाय बढ़ेगा। रीवा में मालवाहक विमानों की सेवा भी शुरू करेंगे।