रीवा

गर्भवती महिला से पुलिस की अभद्रता, शिकायत लेकर थाने गई थी महिला, वीडियो वायरल

– पुलिस की अभद्रता की शिकार हुई महिला- शिकायत लेकर थाने गई थी महिला- पुलिसकर्मी ने की अभद्रता और छीनाझपटी- महिला ने बनाया वीडियो हुआ वायरल- समान थाना पुलिस पर अभद्रता के आरोप

रीवाJul 27, 2023 / 07:00 pm

Faiz

गर्भवती महिला से पुलिस की अभद्रता, शिकायत लेकर थाने गई थी महिला, वीडियो वायरल

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने रीवा शहर के समान थाने पहुंची एक गर्भवती महिला से पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता और छीनाझपटी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि, पुलिसकर्मी ने उससे जूता मारकर भगाने की भी धमकी है।

पुलिस द्वारा महिला के साथ की गई अभद्रता का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे खुद पीड़ित महिला द्वारा ही बनाया गया है। सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, महिला अपने हक के लिए पुलिसकर्मियों से ही सवाल कर रही है तो वहीं, पुलिसकर्मी वर्दी का रौब दिखाते हुए महिला को डराते नजर आ रहे हैं। हालांकि, महिला द्वारा बनाए गए वीडियो में कैमरे के सामने हाथ आ जाने से सबकुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में सबकुछ साफ नजर आ रहा है कि, किस तरह शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला से पुलिसकर्मी अभद्र व्यव्हार कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें- ये जुगाड़ भारत के बाहर न जाने पाए : बच्चों ने कबाड़ से बना डाला ऐसा झूला, देखकर रह जाएंगे दंग, VIDEO


क्या है मामला ?

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mtn5h

समान थाना अंतर्गत शहर के जनता कॉलेज के पास रहने वाली महिला साधना तिवारी का आरोप है कि, 26 जुलाई को उनके पति नए बस स्टैंड गए थे, जहां से उनकी बाइक चोरी हो गई। चोरी की सूचना थाने को दी गई, लेकिन उसके खिलाफ अबतक कोई कारर्वाई नहीं की गई। एक अंजान नंबर से फोन पर सूचना मिली कि, उनकी चोरी गई बाइक सिरमौर चौराहे पर स्थित रामगोविंद कांप्लेक्स में खड़ी है। इस बात की सूचना पुलिस ने तुरंत ही थाने पहुंचकर दी और साथ चलने की अपील की, जिसपर पुलिसकर्मी ने दंपत्ति से कहा कि, हमें नहीं, जाना, खुद चली जाओ।


पुलिसकर्मी ने दिखाया वर्दी का रोब- आरोप

महिला का कहना है कि, उस समय थाने में न तो थाना प्रभारी थे और न ही मुंशी। बताया गया कि, वो शाम तक थाने आएंगे। इसके बाद गर्भवती महिला अपने पति के साथ वापस लौट गई, लेकिन जब शाम को बताए समय पर वो दोबारा थाने पहुंची तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रहे थे। यही नहीं गर्भवती महिला का आरोप है कि, आरक्षक और मुंशी ने वर्दी का रोब दिखाते हुए उनके साथ बदसलूकी भी की। महिला ने ये तक आरोप लगाया कि, हमें भगाने के लिए पुलिस ने ये धमकी तक दी कि, अगर वो नहीं माने तो उसके पति को जेल में डाल देंगे।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ‘दृष्यम’ फिल्म जैसी घटना, लाश ढूंढने के लिए पुलिस ने जमीन खोदी तो रह गई दंग


थाने आकर वीडियो नहीं बनाना चाहिए- TI

पीड़ित महिला का आरोप है कि, आरक्षक अभय यादव ने उन्हें जूता मारने की भी बात कही थी। यही नहीं, उसका हाथ मरोड़कर धक्का देते हुए थाने बाहर निकालते हुए कहा कि, जाओ तुम्हारी एफआईआर नहीं लिखेंगे। फिलहाल, मामले के तूल पकड़ने के बाद थाना पुलिसकर्मी लीपापोती में जुट गए हैं। वहीं, थाना प्रभारी जे पी पटेल का कहना है कि थाने आकर वीडियो नहीं बनाना चाहिए।

Hindi News / Rewa / गर्भवती महिला से पुलिस की अभद्रता, शिकायत लेकर थाने गई थी महिला, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.