चेकिंग के दौरान बीस ट्रकों की जांच की गई खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित को सूचना मिली कि बैकुंठपुर की ओर से तिवनी-मनगवां मार्ग पर बड़े वाहन खनिज का ओवरलोड परिवहन कर रहे हैं। खनिज अमले ने राजस्व, पुलिस को सूचना देकर सुबह 10.30 बजे मनगवां-बैकुंठपुर मार्ग पर स्थित मनगवां के निकट करारी पहुंच गए। बैकुंठपुर की ओर से आ रहे सभी ट्रकों की जांच शुरू कर दी गई। चेकिंग के दौरान बीस ट्रकों की जांच की गई। जिसमें एक दर्जन ट्रकों के चालक सडक़ पर ही जगह-जगह ट्रकों को छोडक़र फरार हो गए।
चालकों के दस्तावेज की जांच की गई मौजूद वाहनों के चालकों के दस्तावेज की जांच की गई। जिसमें अनाज, सीमेंट का परिवहन किया जा रहा था। दस्तावेज सही पाए जाने पर उन्हें जाने दिया गया। इस दौरान एक दर्जन ट्रक ऐसे रहे जिसमें खनिज का ओवरलोड परिवहन किया जा रहा। जिसमें कुछ को छोड़ दे तो ज्यादातर ओवरलोड ट्रक सतना व मैहर जिले से खनिज का परिवहन कर यूपी जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मनगवां दिलीप, खनिज अधिकारी रत्पनेश दीक्षित, टीआई मनगवां केपी त्रिपाठी, खनिज इंपेक्टर आरती सिंह टॉस्क कमेटी के अन्य अमला मौजूद रहा।
टोला प्लाजा बचाने बैकुंठपुर घूमकर परिवहन
ओवरलोड परिवहन करने वाले ट्रक चालक टोल प्लाजा बचाने के लिए चोर रास्ते से बैंकुंठपुर घूमकर मनगवां-चाकघाट हाइवे पर आ रहे थे। यह खेल लंबे समय से चल रहा है। जिला स्तरीय सडक़ों पर कलेक्टर ने बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी ओवरलोड वाहन लंबे समय से चोरी के रास्ते खजाने को चपत लगा रहे हैं।
ओवरलोड परिवहन करने वाले ट्रक चालक टोल प्लाजा बचाने के लिए चोर रास्ते से बैंकुंठपुर घूमकर मनगवां-चाकघाट हाइवे पर आ रहे थे। यह खेल लंबे समय से चल रहा है। जिला स्तरीय सडक़ों पर कलेक्टर ने बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी ओवरलोड वाहन लंबे समय से चोरी के रास्ते खजाने को चपत लगा रहे हैं।
पत्रिका ने ओवरलोड का उठाया मुद्दा
पत्रिका ने चार अगस्त के अंक में खनिज के ओवरलोड परिवहन का मुद्दा उठाया तो जिम्मेदार अधिकारी जागे। चार अगस्त से फील्ड में उडऩदस्ता समेत टॉस्क कमेटी के सदस्य फील्ड में हैं। शुक्रवार को 20 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 11 अवैध परिवहन करते मिले। इसी तरह चार से लेकर अब तक आधा दर्जन से अधिक खनिज का आवर लोड परिवहन करने वाले वाहनों को उडऩदस्ता ने पकडक़र संबंधित क्षेत्र के पुलिस को सुपुर्द किया है। पत्रिका के मुद्दे को कमिश्नर अनिल सुचारी और कलेक्टर इलैयाराजा टीम व पुलिस अधीक्षक राकेश ङ्क्षसह ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई का आदेश दिए।
पत्रिका ने चार अगस्त के अंक में खनिज के ओवरलोड परिवहन का मुद्दा उठाया तो जिम्मेदार अधिकारी जागे। चार अगस्त से फील्ड में उडऩदस्ता समेत टॉस्क कमेटी के सदस्य फील्ड में हैं। शुक्रवार को 20 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 11 अवैध परिवहन करते मिले। इसी तरह चार से लेकर अब तक आधा दर्जन से अधिक खनिज का आवर लोड परिवहन करने वाले वाहनों को उडऩदस्ता ने पकडक़र संबंधित क्षेत्र के पुलिस को सुपुर्द किया है। पत्रिका के मुद्दे को कमिश्नर अनिल सुचारी और कलेक्टर इलैयाराजा टीम व पुलिस अधीक्षक राकेश ङ्क्षसह ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई का आदेश दिए।