scriptसड़क निर्माण की गुणवत्ता देखने वार्ड में पहुंचे कमिश्नर, सामग्री होगी सेंपलिंग | nagar nigam rewa, development work | Patrika News
रीवा

सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखने वार्ड में पहुंचे कमिश्नर, सामग्री होगी सेंपलिंग

– निगम के इंजीनियर और ठेकेदार को लापरवाही पूर्वक कार्य पर लगाई फटकार

रीवाAug 31, 2021 / 10:06 pm

Mrigendra Singh

rewa

nagar nigam rewa, development work


रीवा। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच नगर निगम के कमिश्नर मृणाल मीना काम देखने खुद पहुंच गए। कार्य की गुणवत्ता नियमों के अनुसार नहीं होने की वजह से इसकी देखरेख कर रहे इंजीनियर और ठेकेदार को जमकर फटकार भी लगाई और कहा कि लाखों रुपए नगर निगम के खर्च हो रहे हैं इसके बावजूद लोग सही सड़क चलने के लिए नहीं पा रहे हैं। जहां पर घटिया कार्य नजर आया वहां पर फिर से निर्माण और मरम्मत के लिए निर्देशित किया।साथ ही इंजीनियरों को निर्देशित किया है कि इस सड़क पर उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कराने के लिए प्रयोगशाला सेंपल भेजें। शहर के वार्ड २५ स्थित विवेकानंद नगर में वर्ष २०१८-१९ में आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 80 लाख रुपए की लागत का कार्य स्वीकृत किया गया था। संविदाकार वतन निगम द्वारा 36 लाख रुपए के करीब का कार्य पूरा किए जाने का दावा किया गया है। गुणवत्ता जांच के दौरान पाया गया है कि नाली की दीवारों का कार्य स्तरीय नहीं है। इसलिए तीन स्थानों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही जोन प्रभारी एवं इंजीनियर्स को निर्देशित किया है कि कार्य की नियमित निगरानी रखें फिर से जांच के लिए आएंगे।

Hindi News/ Rewa / सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखने वार्ड में पहुंचे कमिश्नर, सामग्री होगी सेंपलिंग

ट्रेंडिंग वीडियो