– राज्यसभा सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
लोनी बांध तक बाणसागर का पानी पहुंचाने का मामला बीते साल राज्यसभा में सांसद राजमणि पटेल ने उठाया था। करीब एक वर्ष तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से अब उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि लोनी बांध तक पानी पहुंचाने के लिए जलसंसाधन विभाग की ओर से चार करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि ठेकेदार को दी गई है। इससे करीब तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल रकबे में सिंचाई होगी। सांसद ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि प्रोजेक्ट में जहां पर भी रुकावट हो, उसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य प्रारंभ कराएं, इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा।
– मुआवजे का नहीं हो सका निर्धारण
करीब दो वर्ष से लोनी बांध तक नहर पहुंचाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। अब तक किसानों को इसके मुआवजे का निर्धारण नहीं किया जा सका है। कुछ समय पहले गोंद कला, गोंद खुर्द, खटखरी खुर्द, खटखरी कला आदि गांवों को लोगों ने प्रदर्शन भी किया था और कई जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था।
——-
लोनी बांध तक पानी पहुंचाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस कार्य से करीब दो दर्जन गांवों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर यह कार्य पूरा कराएं ताकि किसानों को लाभ मिल सके।
राजमणि पटेल, राज्यसभा सांसद
—-
प्रोजेक्ट की रूपरेखा तय है। अवार्ड पारित होना बाकी है, जैसे ही यह कार्य पूरा होगा तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। संबंधित क्षेत्रों के किसानों से संवाद चल रहा है, उन्हें भी बताया है कि भू-अर्जन से जुड़ी प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद नहरों का कार्य प्रारंभ होगा और उनके गांव तक पानी पहुंचाया जाएगा।
एसएम तिवारी, कार्यपालन यंत्री त्योंथर बहाव परियोजन