रीवा

5 दिन पहले मांगी सुरक्षा, अब MP Police से नाराज विधायक ने हटाए गनमैन, बस में अकेले किया सफर

MP Politics: पांच दिन पहले विधायक ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। एसपी को ज्ञापन सौंपा और एएसपी के सामने दंडवत हो गए। रीवा आइजी कार्यालय में भी दंडवत सांकेतिक प्रदर्शन किया।

रीवाOct 14, 2024 / 08:59 am

Sanjana Kumar

नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे भाजपा के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने शासन की ओर से दिए गनमैन हटा दिए। शनिवार को वे अकेले रीवा से बस में मऊगंज गए। विधायक जिले में नशे पर कार्रवाई न होने से पुलिस से नाराज हैं। जिले में नशीली सिरप, गांजा, अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है।
पांच दिन पहले विधायक ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। एसपी को ज्ञापन सौंपा और एएसपी के सामने दंडवत हो गए। रीवा आइजी कार्यालय में भी दंडवत सांकेतिक प्रदर्शन किया। मामला सामने आने पर मऊगंज के भाजपा नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंप सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इसके बाद एसपी ने दो सशस्त्र जवान सुरक्षा में लगाए।

पत्रिका से बातचीत

सवाल: वाहन छोड़ दिया है और बस में सफर किया, क्या वजह है?

विधायक: शासन से गाड़ी नहीं मिलती है गनमैन वापस किए है तो जब अकेले चलना है तो चार पहिया क्यों लें। बस-बाइक से चल सकते हैं, पहले भी हम ऐसे ही सफर करते थे।

सवाल: शासन की सुविधाएं छोड़ी, इसकी क्या वजह है?

विधायक: किसी ने ज्ञापन दिया विधायक को खतरा है। तीन बार हमला हो चुका। दो गनमैन भेज भोपाल में मैसेज कर दिया कि समस्या हल हो गई, सुरक्षा बढ़ा दी है। हमने गनमैन वापस कर दिए मूल मुद्दे से भटकाओगे तो मैं नहीं भटकूंगा।

सवाल: क्या पूरा विरोध आपका नशे को बंद कराने के लिए चल रहा है?

नशे के विरोध में हमारी पुरानी लड़ाई है और सब इसे जानते हैं। चुनाव में भी किसी को एक बूंद दारु सूंघने तक नहीं दी। उस अभियान पर हम चल रहे हैं। सरकार अभियान चला रही है पर जिनको कार्रवाई करना है, वे करें तब बात बने।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rewa / 5 दिन पहले मांगी सुरक्षा, अब MP Police से नाराज विधायक ने हटाए गनमैन, बस में अकेले किया सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.