रीवा

MP News: एमपी के इस स्कूल का अनोखा फरमान,’बच्चे माथे पर तिलक लगाकर न आएं स्कूल’… मचा बवाल

MP News: एमपी के रीवा से एक निजी स्कूल की तरफ से तुगलकी फरमान जारी किया गया है। जिसमें स्कूल में तिलक लगाकर एंट्री करने पर बैन लगाया था।

रीवाAug 29, 2024 / 03:40 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। जिसने बवाल मचा कर रख दिया है। इस पत्र में जिक्र किया गया था कि बच्चे स्कूल में माथे पर तिलक लगाकर न आएं। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और जमकर बवाल मचाया। इसके साथ ही भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष गौरव तिवारी ने सीएम मोहन यादव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर दी है।

इस स्कूल ने जारी किया था फरमान


रीवा से शहर के वार्ड नंबर 43 में स्थित इंटीग्रिटी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। जिसको पढ़ने के बाद छात्र और उनके अभिभावक हैरान रह गए। इस पत्र में साफतौर पर लिखा हुआ था कि छात्र माथे पर तिलक, हाथ में कड़ा, धारधार हथियार और स्मार्ट गैजेट्स सहित अन्य चीजें लेकर स्कूल न आएं।

पूर्व अध्यक्ष ने सीएम और केंद्रीय मंत्री को किया ट्वीट


जैसी ही स्कूल प्रबंधन का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके तुरंत बाद ही हड़कंप मच गया। इसके बाद बजरंग दल सहित कई अन्य संगठनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान को ट्वीट कर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।

स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी


तिलक लगाने का विवाद जैसी ही चर्चाओं में आया। इसके तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन की ओर पत्र जारी किया गया। जिसमें उन्होंने लिखा कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से जारी किए गए पत्र में त्रुटि पूर्ण लेख था। जिसमें तिलक लगाने से मना किया गया था। स्कूल प्रशासन की तरफ से सुधार कर लिया गया है। वहीं पत्र जारी करते हुए उन्होंने माफी मांगी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rewa / MP News: एमपी के इस स्कूल का अनोखा फरमान,’बच्चे माथे पर तिलक लगाकर न आएं स्कूल’… मचा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.