सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा की कंपनी मेसर्स उदित इंफ्रा वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध उमरिया में अवैध उत्खनन के दो प्रकरण दर्ज किए गए थे। जिसमें मानपुर तहसील के सेमरा गांव में उत्खनन करने के प्रकरण में उमरिया कलेक्टर न्यायालय ने एक करोड़ 68 लाख 75 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। जिसमें यह भी उल्लेख है कि उक्त राशि जमा नहीं किए जाने की स्थिति में बकायादार के नाम पर भूमि को राशि जमा होने तक शासन के नाम किया जाए।
यह भी पढ़ें
एमपी में बड़े सरकारी अधिकारी की ओछी हरकत, सीढ़ियों पर महिलाकर्मी के साथ ‘गंदी बात’
उमरिया कलेक्टर न्यायालय ने दो प्रकरणों में जो अर्थदंड लगाया है उसमें एक की 30 गुना और दूसरे की 70 गुना राशि वसूली के लिए आदेश जारी किया है। वहीं इस पूरे मामले पर विधायक अभय मिश्रा का कहना है कि उस कंपनी से मैं अलग हो चुका हूं, इसलिए इसे हमसे नहीं जोड़ा जाए। सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी खोदने का मामला था, जिस पर राजनीतिक दबाव बनाकर प्रकरण दर्ज कराया गया था। पुराने मामले में स्टे हो गया है, अब नया क्या बना दिया है हमें इसकी जानकारी अभी नहीं है।