scriptपीएम श्री एयर एंबुलेंस का लाभ लेने वाले पहले रोगी बने रीवा के गोविंदलाल, बहन बोली CM मोहन यादव को Thank You | MP News Govindlal of Rewa became the first patient to take advantage of PM Shri Air Ambulance sister said thank you to CM Mohan Yadav | Patrika News
रीवा

पीएम श्री एयर एंबुलेंस का लाभ लेने वाले पहले रोगी बने रीवा के गोविंदलाल, बहन बोली CM मोहन यादव को Thank You

MP News: गोविंदलाल(50) को देर रात आया था हार्ट अटैक, प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टर्स ने किया था भोपाल रेफर, बिना किसी खर्च के पीएम श्री एयरएंबुलेंस ने तुरंत पहुंचाया भोपाल, बहन ने जताया आभार

रीवाJun 25, 2024 / 12:49 pm

Sanjana Kumar

MP News

रीवा के गोविंदलाल तिवारी ने उठाया पीएम श्री एयर एम्बुलेंस का पहला लाभ।

MP News: मध्य प्रदेश में गंभीर मरीजों के लिए शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा (PM Shri Air Ambulance Scheme) का लाभ मिलना शुरू हो गया है। इस सुविधा का लाभ उठाने वाला पहला जिला रीवा (Rewa) बना। देर रात अचानक आए हार्ट अटैक (Heart Attack) के बाद रीवा के शख्स गोविंदलाल तिवारी को अस्पताल ले जाया गया था। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति में ज्यादा सुधार ना होता देख डॉक्टर्स ने उन्हें भोपाल रेफर किया था। परिजनों ने अस्पताल और जिला प्रशासन की मदद से मध्य प्रदेश सरकार की पीएम श्री एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी सुविधा का लाभ उठाया। सही समय पर गोविंदलाल को इलाज मिलने से उनकी जान बच गई।

यहां पढ़ें पूरा मामला

मऊगंज जिले के देवतालाब के पास ग्राम जुड़मनिया मुरली निवासी गोविंदलाल तिवारी को 23 जून की रात हृदय में तकलीफ महसूस हुई। उन्हें गंभीर हार्टअटैक आया था। परिजन उन्हें लेकर तत्काल मेडिकल कॉलेज रीवा पहुंचे। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ। लेकिन बेहतर राहत नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने गोविंदलाल तिवारी को भोपाल के लिए रेफर कर दिया। ऐसे में अस्पताल प्रशासन से जानकारी और जिला प्रशासन की मदद से परिजनों ने मरीज गोविंदलाल तिवारी को तुरंत एयर एंबुलेंस से शाम 7 बजे भोपाल के लिए रवाना किया। उनके साथ में दो परिजन भी भोपाल गए।

बहन बोली- बेहतर सुविधा के लिए एमपी सरकार का आभार

मरीज गोविंदलाल तिवारी (Govindlal Tiwari) की बहन सुनीता देवी ने बताया कि उनके भाई को पिछली रात हार्टअटैक आया था। उनका शुरुआती इलाज रीवा में मेडिकल कॉलेज में कराया गया। लेकिन अच्छे इलाज के लिए हमने भाई को भोपाल ले जाने की इच्छा जताई थी। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार की सीएम मोहन यादव द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का हमें लाभ मिला। इस सुविधा के लिए हमें 1 रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ा। इस सुविधा के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
बता दें कि किसी भी मरीज को सही समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए मध्यप्रदेश की मोहन सरकार (MP Government) आयुष्मान कार्डधारी रोगियों और दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस की नि:शुल्क सुविधा शुरू की है। तो अगर आपके पास भी है आयुष्मान कार्ड तो आप भी जरूरत पड़ने पर मध्य प्रदेश की इस सरकारी नि:शुल्क सुविधा के हकदार हैं।

Hindi News/ Rewa / पीएम श्री एयर एंबुलेंस का लाभ लेने वाले पहले रोगी बने रीवा के गोविंदलाल, बहन बोली CM मोहन यादव को Thank You

ट्रेंडिंग वीडियो