रीवा

MP Loksabha Results 2024 : विंध्य की चारों सीटों पर कांग्रेस के खाने चित्त, बीजेपी को बढ़त

MP Loksabha Election Results 2024 : मध्यप्रदेश में बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं विंध्य में बीजेपी का जादू जमकर चला है।

रीवाJun 04, 2024 / 03:42 pm

Himanshu Singh

MP Loksabha Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 4 जून को आ गए हैं। अभी वोटों की गिनती जारी है। इधर, विंध्य की बात करें तो यहां की चार लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। सतना, सीधी,रीवा और शहडोल बीजेपी का मजबूत किला मानी जाती है। इन सीटों पर वोटरों का अलग-अलग मिजाज देखने को मिले हैं।

रीवा सीट पर बीजेपी आगे


रीवा लोकसभा सीट (rewa loksabha seat) पर कांग्रेस की तरफ से नीलम अभय मिश्रा मैदान में थी और बीजेपी की तरफ से जनार्दन मिश्रा चुनाव मैदान में थे। इस सीट पर अबतक 17 चुनाव हुए हैं। इसमें बीजेपी का 1952 से ही दबदबा बरकरार है। अभी बीजेपी के जनार्दन मिश्रा 1 लाख 33 हजार 962 वोटों से आगे चल रहे हैं।

सतना लोकसभा के क्या हैं हाल


सतना लोकसभा सीट (satna loksabha seat) में त्रिकोणीय मुकाबला देखने की उम्मीद की गई थी लेकिन ऐसा होता हुआ सतना लोकसभा सीट पर नजर नहीं आ रहा है। इस सीट पर बीजेपी से गणेश सिंह, कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू और बसपा से नारायण त्रिपाठी मैदान में थे। बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह अभी 45 हजार 193 वोटों से पीछे चल रहे हैं।


सीधी में कांग्रेस के लिए बनी टेड़ी राह


सीधी लोकसभा (sidhi loksabha seat ) में भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने की उम्मीद की गई थी, लेकिन चुनाव आते-आते बीजेपी पूरा समीकरण अपने पक्ष में कर लिया। सीधी लोकसभा में बीजेपी की ओर से डॉ राजेंद्र मिश्रा, कांग्रेस की ओर से कमलेश्वर पटेल और पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी रण में थे। बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेंद्र मिश्रा 1 लाख 35 हजार 373 वोटों से आगे चल रहे हैं।

शहडोल में नहीं काम आया अनुभव


शहडोल लोकसभा सीट (shahdol loksabha seat) में बीजेपी की ओर से हिमाद्री सिंह और कांग्रेस की ओर से फुंदेलाल सिंह मार्को चुनावी मैदान में थे। यहां दोनों दलों का पलड़ा भारी रहा है। बीजेपी की हिमाद्री सिंह 3 लाख 29 हजार 227 वोटों से आगे चल रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rewa / MP Loksabha Results 2024 : विंध्य की चारों सीटों पर कांग्रेस के खाने चित्त, बीजेपी को बढ़त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.