रीवा

चुनाव से पहले कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, 1-2 दिन और भी लग सकते हैं झटके

MP Election 2023 पहली लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस की बगावत से भाजपा को फायदा, नाराज नेता हाथ छोड़ थाम रहे कमल

रीवाOct 18, 2023 / 04:04 pm

Shailendra Sharma

,,

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की जब से पहली सूची जारी हुई है तभी पार्टी में बगावत के बम फूट रहे हैं। टिकट न मिलने से नाराज नेता पार्टी का दामन छोड़कर दूसरी पार्टियों का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर दल बदल के कारण कांग्रेस को मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके में बड़ा झटका लगा है। विंध्य क्षेत्र के बड़े नेता रहे श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी ने टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

कांग्रेस का एक और विकेट गिरा
विंध्य क्षेत्र में कभी सफेद टाइगर के नाम से जाने जाने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। सिद्धार्थ तिवारी त्योंथर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी की आस लगाए हुए थे लेकिन कांग्रेस ने त्योंथर से रामशंकर सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया। टिकट न मिलने के कारण सिद्धार्थ तिवारी नाराज चल रहे थे और अब उन्होंने कांग्रेस छोड़ कमल थाम लिया है। बुधवार को भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने सिद्धार्थ तिवारी ने भाजपा की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होने क बाद सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि सीएम शिवराज ने प्रदेश के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देश का मान बढ़ा है और इसी से प्रभावित होकर वो भाजपा में शामिल हुए हैं। खबरें ये भी हैं कि भाजपा सिद्धार्थ तिवारी को त्योंथर से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस की नई लिस्ट जारी, इन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

भाजपा के संपर्क में कई और दिग्गज- सूत्र
सूत्र बताते हैं कि टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के कई और बड़े नेता भाजपा की दहलीज पर खड़े हुए हैं और कभी भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इनमें महाकौशल, विंध्य व बुंदेलखंड सभी इलाकों के नेता शामिल हैं। कहा ये भी जा रहा है कि कुछ नेताओं को कांग्रेस की दूसरी सूची का भी इंतजार है ।

देखें वीडियो- कपड़े फाड़ बयान पर कमलनाथ बोले मैंने ऐसा क्यों कहा था…

 

Hindi News / Rewa / चुनाव से पहले कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, 1-2 दिन और भी लग सकते हैं झटके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.