24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा में बच्चों के साथ नदी में कूद गई मां, कई घंटों बाद भी तीनों लापता

एमपी के रीवा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर नदी में कूद गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को देर रात यह वारदात हुई। महिला को बच्चों के साथ नदी में कूदते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ही तलाशी अभियान शुरु कर दिया लेकिन महिला और बच्चों को अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

deepak deewan

Sep 22, 2023

tamas.png

एमपी के रीवा में दर्दनाक हादसा

एमपी के रीवा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर नदी में कूद गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को देर रात यह वारदात हुई। महिला को बच्चों के साथ नदी में कूदते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ही तलाशी अभियान शुरु कर दिया लेकिन महिला और बच्चों को अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है।

बताया जा रहा है कि रीवा जिले की टमस नदी में तीनों कूदे। लोगों ने बताया कि यहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ दिखी थी। देर रात करीब 10.15 बजे अकेली महिला को छोटे बच्चों को साथ देखकर कुछ लोग हैरान भी हुए। जब तक लोग माजरा समझ पाते, तब तक महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर नदी में कूद चुकी थी।

सूचना मिलते ही सोहागी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि टमस नदी में दो बच्चों के साथ मां के कूदने की जानकारी मिली। यह घटना चिल्ला से त्योंथर के रास्ते पर हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत तीनों लोगों की तलाश चालू कर दी थी।

शुक्रवार को सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरु किया गया पर कई घंटों के बाद भी मां और दोनों बच्चों का कोई अता पता नहीं चल सका। तीनों लोगों की नदी में तलाश करने के लिए एसडीईआरएफ के गोताखोरों को बुलाया गया है। पुलिस के साथ ही होमगार्ड के सैनिक भी इस काम में जुटे हुए हैं।इधर सोहागी पुलिस महिला और दोनों बच्चों की शिनाख्त में जुटी हुई है। अभी तक तीनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।