पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने भूमि पूजन कर इन कार्यों को शुरू भी करा दिया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इन आवासों की मरम्मत के साथ ही पुताई कराते हुए सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा जो प्रधानमंत्री आवास से भी सुंदर दिखेंगे। उन्होंने आवास में रहने वालों से कहा कि वो खुद भी स्वयं सफाई रखें। शुक्ल ने नगर निगम के अधिकारियों से आवासीय परिसर में साफ-सफाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि गरीब व समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों के निवास स्थल में साफ-सफाई न होना गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर परिसर की सफाई की जाय तथा जिन निर्माण एजेंसियों को दरवाजे ठीक करने, सीपेज सुधारने, टंकी बदलने, विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने व कंक्रीट कार्य करने का दायित्व मिला है वह सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ आगामी 20 दिनों में पूरा कराए जायं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कालोनी में डस्टबिन रखवाने की व्यवस्था करने तथा रोजाना कचरा उठाने के लिए कचरा गाड़ी भेजने के निर्देश भी दिए। कहा कि गरीबों के क्षेत्र में सफाई से ही शहर की सफाई का संदेश जाता है।
विधायक शुक्ल ने आवासीय भवनों में रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जीविकोपार्जन के लिए जिन जानवरों को पाला गया है उन्हें पास ही खाली स्थान में बाड़ा बनाकर व्यविस्थत रखा जाएगा। शुक्ल ने आवासीय कालोनी का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी तथा नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर गौ संवर्द्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने स्थानीय निवासियों से अपेक्षा की कि जो महिलाएं बांस के बर्तन बनाने के कार्य में लगी हैं वो समूह बनाकर आजीविका से जुड़ें ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि 156 आवासीय भवनों में 17.48 लाख रूपये से भवन मरम्मत, 8.98 लाख रूपये से जल प्रदाय और विद्युत मरम्मत तथा 28.78 लाख रूपये से आवासीय भवनों के चारों तरफ कांक्रीट आदि का कार्य कराया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, रामराज पटेल, पन्नालाल गौतम, शिवम द्विवेदी, सतीश नामदेव, राजीव तिवारी, रवि सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व आवासीय कालोनी के रहवासी उपस्थित रहे।