रीवा

लड़कियों को बड़े घरों में शादी कराने का झांसा, साथ ले जाने से पहले ही ग्रामीणों ने पकड़ा

पड़ोसी राज्य यूपी के अलीगढ़ के युवक को पनवार पुलिस ने शुरू की पूछताछ

रीवाOct 24, 2019 / 08:44 pm

Balmukund Dwivedi

Police arrested as soon as the bride reached home

रीवा. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में ब्याह के नाम पर लड़कियों की तस्करी की जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पनवार पुलिस पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक युवक को पकड़कर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी सुरेन्द्र सिंह का ब्याह पनवार थाना क्षेत्र में हुआ है। आरोपी युवक ने अपने दोस्त का ब्याह पनवार थाना के पटैती गांव में करा दिया है। दोस्त की पत्नी ससुराल से वापस आयी तो घर में बताया कि उसके पति ने ब्याह के दौरान साठ हजार रुपए दिया है। इस पर मायके वालों ने सुरेन्द्र सिंह को फोन कर बुलाया कि एक और बेटी का ब्याह करना है। सुरेन्द्र पटैती गांव पहुंचा तो दोस्त के ससुरालवालों ने पहले पैसे देने के लिए कहा, बात नहीं बनी तो पनवार पुलिस को सूचना दी कि शादी का झांसा देकर यूपी में लड़कियों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। मामले में पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ में जुटी है। उधर पटैती गांव के ग्रामीण सीताराम अदिवासी, पंकज यादव, मून्नू वर्मा, अजीत सिंह ने बताया लड़कियों की बिक्री का गिरोह सक्रिय है। अलीगढ़ निवासी बैना महेन्द्र सिंह पुत्र समय सिंह गांव में डेरा डाले हुए था। गांव की कुछ भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसला कर बड़े घरों में शादी कराने का झांसा देकर लड़कियों को भागने की फिराक में था। ग्रामीणों ने डॅायल-100 को बुलाकर पनवार पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रारंभिक जांच के दौरान पैसे का लेन देन सामने आया है।
पूछताछ की जा रही है
दिलीन दाहिया, टीआई ने बताया कि पटैती गांव के लोगों की सूचना पर पूछताछ के लिए एक युवक को थाने में बैठाया गया है। जांच के बाद ही पता सही जानकारी सामने आएगी।

Hindi News / Rewa / लड़कियों को बड़े घरों में शादी कराने का झांसा, साथ ले जाने से पहले ही ग्रामीणों ने पकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.