संभागायुक्त अशोक भार्गव ने रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि अस्पतालों में फीवर क्लीनिक अलग से शुरू की जाए, ताकि खांसी, सर्दी, जुखाम, बुखार आदि के मरीजों का वहां पर विशेष रूप से इलाज किया जा सके। उन्होंने सभी कलेक्टरों से कहा है कि चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से इस क्लीनिक को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए योजना तैयार कराएं।