रीवा

भीषण गर्मी में जलते अंगारों के बीच अनूठी मांग को लेकर बैठा है ये वकील, हैरान कर देगी वजह

आज के परिवेश में रहने वाला एक वकील यहां प्राचीन काल के तपस्वी की तरह अंगारों के बीच बैठकर अग्नि साधना कर रहा है।

रीवाMay 30, 2022 / 05:56 pm

Faiz

भीषण गर्मी में जलते अंगारों के बीच अनूठी मांग को लेकर बैठा है ये वकील, हैरान कर देगी वजह

रीवा. एक तरफ तो मध्य प्रदेश भीषण गर्मी की मार झेल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सूबे के रीवा स्थित लक्ष्मण बाग संस्थान में एक अजीबो गरीब देखने को मिला। आज के परिवेश में रहने वाला एक वकील यहां प्राचीन काल के तपस्वी की तरह अंगारों के बीच बैठकर अग्नि साधना कर रहा है। दीपक तिवारी नाम के इस वकील ने विश्व कल्याण के लिए इस तरह की कड़ी साधना करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि, 9 दिन चलने वाली इस साधना में व्यक्ति रोजाना 3 घंटे भीषम गर्मी के बीच बैठकर अघोरी की तरह साधना करनी होती है।

बता दें कि, रीवा के लक्ष्मण बाग संस्थान को तपोस्थली के रूप में पहचाना जाता है। यहां चारों धाम के देवताओं का वास भी माना जाता है। रीवा के तत्कालीन महाराजा रघुराज सिंह जूदेव ने लक्ष्मण बाग संस्थान में चारों धाम के देवी देवताओं को विराजकर इस मंदिर का कायाकल्प कराया था, जिसके बाद से अब जब भीशहरवासियों को साधना करनी होती है, वे यहीं आकर तपस्या करते हैं। कहीं न कहीं से आया हुआ कोई न कोई शख्स यहां आकर साधना करता ही रहता है। इस हिसाब से देखें तो यहां हर समय साधना होती रहती है।

 

यह भी पढ़ें- अतिथि शिक्षकों को झटका, अब हर महीने 30 हजार नहीं, बल्कि हर पीरियड अटेंड करने पर मिलेंगे 400 रूपए


कड़ी धूंप के बीच चारों ओर जलती आग के बीच बैठकर कर रहे हैं तप

ऐसी ही एक कठोर साधना वकील दीपक तिवारी भी कर रहे हैं। वो लक्ष्मण बाग संस्थान के बाहर पड़ी खाली जमीन में बैठे हुए हैं। विश्व कल्याण के लिए जिस स्थान पर वो तपस्या कर रहे हैं, वहां कड़ी धूप के बीच चारों तरफ से आग भी जल रही है। वो खुद लकड़ियों के बीच बैठकर तप कर रहे हैं। वकील दीपक तिवारी ने बताया कि, वे धुनी रमाकर ईश्वर से संवाद करते हैं। तिवारी ने ये साधना 25 मई से शुरू की है, जो 2 जून को पूर्ण होने वाली है। वो रोजाना दोपहर 12 से 3 बजे के बीच वाली धूप में साधना करते हैं।


कौन हैं वकील दीपक तिवारी ?

आपको बता दें कि, पैशे से वकील दीपक तिवारी रीवा शहर के पांडेयन टोला में रहते हैं। यहां से उनके छोटे भाई निवर्तमान पार्षद भी हैं। जबसे उन्होंने अपनी इस साधना को शुरू किया है तब से उनसे मिलने और प्रार्थना का कहने आने वालों की भारी भीड़ लग रही है।

 

ये 5 चीजें आपके पाचन तंत्र तो बनाएंगी मजबूत, वीडियो में जानें

Hindi News / Rewa / भीषण गर्मी में जलते अंगारों के बीच अनूठी मांग को लेकर बैठा है ये वकील, हैरान कर देगी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.