bell-icon-header
रीवा

मौत आने से 2 किलोमीटर पहले उतर गए चार लोग, 2 को खींच ले गई मौत

दुर्घटना से करीब दो किलोमीटर पहले ही चार आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट उतर गए थे, दो कार में सवार होकर जा रहे थे.

रीवाDec 05, 2022 / 01:30 pm

Subodh Tripathi

रीवा. प्रयागराज के नारीबारी में कार्यक्रम कर 6 आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट रविवाद देर रात लौट रहे थे, वापसी के दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक की जोरदार टक्कर से दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, ये तो अच्छा हुआ कि हादसे से करीब दो किलोमीटर पहले ही चार लोग उतर चुके थे, अन्यथा ये हादसा 4 लोगों की और जान ले लेता। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।


सीएनजी किट के कारण कार में लगी आग
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट थे, जो कार्यक्रम कर देर रात अपने-अपने घर लौट रहे थे, तभी रीवा जिले में दुर्घटना से करीब दो किलोमीटर पहले ही चार आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट उतर गए थे, दो कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया, जिसमें दोनों कार सवार की जिंदा जलने से मौत हो गई, सुबह दोनों के कंकाल कार में मिले।

ट्रक घसीटकर ले गया 100 मीटर दूर
बताया जा रहा है कि ट्रक में ट्रांसफार्मर भरे हुए थे, इसकी टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 100 मीटर दूर तक घसीटता हुआ लेकर गया, इसके बाद कार में सीएनजी किट होने के कारण आग लग गई, जिससे कुछ ही देर में सबकुछ जलकर खाक हो गया, दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया, हादसे में ट्रक भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

 

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने की 2-2 लाख की घोषणा

 

आर्केेस्ट्रा आर्टिस्ट के रूप में हुई पहचान

हादसा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में हुआ है, यहां जेपी ओवरब्रिज के समीप रविवार रात करीब 2 बजे दुर्घटना हुई, जिसकी जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय आदि पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित अग्रवाल निवासी ढेकहा (रीवा) और छोटेलाल शुक्ला निवासी पैपखरा हाल निवास दुबारी (रीवा) के रूप में हुई है। ये दोनों नेशनल हाईवे-30 स्थित बाइपास के रास्ते रतहरा की ओर से जेपी मोड़ की तरफ आ रहे थे, उसी समय ट्रक सतना की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहा था, ओवरब्रिज पर आते ही ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मारी और कार को घसीटता हुआ दूर तक ले गया, इसके तुरंत बाद ड्राइवर ट्रक छोडक़र भाग गया, वहीं कार ने आग पकड़ ली, जो कुछ ही देर में विकराल हो गई, जिसमें कार और ट्रक सहित दो लोग जिंदा जल गए।

यह भी पढ़ें : जमीन के अंदर 2000 साल पुराना मंदिर और गुफाएं, खुदाई में दुर्लभ प्रतिमाएं मिलने का दावा

 

Hindi News / Rewa / मौत आने से 2 किलोमीटर पहले उतर गए चार लोग, 2 को खींच ले गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.