
Horrible Road Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां हर रोज सैकड़ों लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं, जबकि उन्हीं में से दर्जनों अपनी जान तक गवा रहे हैं। रफ्तार के कहर की बानगी बयां करते एक भीषण सड़क हादसे की खबर सूबे के रीवा जिले से सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार पुल से जा टकराई। कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
भीषण सड़क हादसे से जुड़ा ये मामला जिले के अंतर्गत आने वाले गोविंदगढ़ थाना इलाके के आमिलकी गांव में एक तेज रफ्तार बलेनो कार पुल से जा टकराई। हादसे के वक्त कार में पांच लोग थे। इनमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस ने पहले तो तीनों घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जबकि घटना स्थल पर ही जान गवाने वाले तीनों लोगों के शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। देर रात हुई इस घटना के बाद से ही हादसे का शिकार हुए पांचों युवक रीवा के ही बताए जा रहे हैं। हालांकि, अबतक उनके परिचय की पड़ताल पूरी नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस मामल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
26 Mar 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
