राष्ट्रीय मींस कम मैरिट की परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा आयोजित कराई जाती है। परीक्षा में चयनित हुए सभी छात्रों के अब पढ़ाई का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी। मार्तंड क्रमांक – 1 के प्राचार्य ने बताया कि, 6 नवंबर 2022 को आयोजित कराई गई परीक्षा में जिलेभर से विभिन्न छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 49 छात्र मार्तंड क्रमांक – 1 के चयनित किए गए हैं।
इन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
सरकार की ये योजना उन छात्रों के लिए है, जो प्राथमिक शाला के बाद 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे प्रतिभावान छात्रों को हर साल 12 हजार रुपए की राशि स्कालरशिप के तौर पर सरकार की ओर से दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- भीषण हादसा : चलते कंटेनर में जा घुसी राजगढ़ थाना प्रभारी की कार, आरक्षक की मौत, TI समेत एक गंभीर
मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में इन छात्रों ने बनाया स्थान
रीवा जिले के चयनित 250 छात्रों में माध्यमिक शाला मार्तंड क्रमांक – 1 के 49 छात्रों ने राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में अपना स्थान बनाया है। चयनित छात्रों में कान्हा पांडे 6वी रैंक, अजय गौतम की 22वी रैंक, श्री हरी पांडे की 30वीं रैंक, सतेंद्र सिंह की 34वीं रैंक, मान्या पाठक की 39वीं रैंक के साथ मध्य प्रदेश में स्थान बनाया है, जो विद्यालय और विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक और छात्रों के लिए गौरव का विषय है।
सिस्टम की लाचारी की तस्वीर ! देखें वीडियो