
Gec rewa, Rgpv bhopal madhya pradesh, lockdown in india
रीवा। कोरोना वायरस के चलते शिक्षण संस्थाएं पहले ही बंद कर दी गई थी। अब लॉकडाउन भी चल रहा है। ऐसे में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रमों पर भी असर पड़ रहा है। इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों की प्रेक्टिकल से जुड़ी परीक्षाएं तय समय पर नहीं हो पाई हैं, इन्हें स्थगित कर दिया गया है। दोबारा कब तिथि घोषित होगी, यह अभी अनिश्चित है। इसलिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने संकेत दिए हैं कि मुख्य परीक्षाएं प्रभावित नहीं हो इसलिए प्रेक्टिकल की परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जा सकता है। विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग कालेज से भी परीक्षाओं और अन्य तैयारियों से जुड़ी जानकारी मांगी है। प्राचार्य ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में अब तक शिक्षण व्यवस्था की स्टेटस रिपोर्ट भेजी है। बताया जा रहा है कि मार्च महीने में ही प्रेक्टिकल की सभी परीक्षाएं संपन्न कराई जानी थी। लॉकडाउन के चलते इन्हें बढ़ा दिया गया है। आगामी १४ अप्रेल तक लॉकडाउन है, इसलिए उक्त अवधि तक ये परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। बाद भी में परिस्थिति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
- सेमेस्टर परीक्षाएं भी स्थगित की गई
इंजीनियरिंग कालेज में सेमेस्टर परीक्षाएं एक अप्रेल से प्रस्तावित थी। लॉकडाउन की वजह से इन्हें भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्य परीक्षाओं का समय पर आयोजन हो, इसलिए प्रेक्टिकल की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को सरकार की ओर से अंक प्रदान किए जा सकते हैं। विश्वविद्यालय ने सभी इंजीनियरिंग कालेजों से इस सबंध में जानकारी मांगी है।
-
लॉकडाउन के चलते प्रेक्टिकल और सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। जनरल प्रमोशन का निर्णय शासन स्तर पर होना है, इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। शासन का जैसा भी निर्देश मिलेगा कार्रवाई करेंगे।
डॉ. बीके अग्रवाल, प्राचार्य इंजीनियरिंग कालेज रीवा
------------------
विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एक दिन का वेतन देंगे
रीवा। कोरोना संक्रमण से बचने लोगों की मदद के लिए अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। शनिवार को विश्वविद्यालय में हुई बैठक में कुलपति ने अधिकारी, कर्मचारियों से इस आपदा में लोगों की मदद का आह्वान किया। जिस पर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. एपी मिश्रा एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धसेन पटेल ने सहमति जताई कि उनके संगठनों के सभी सदस्य एक-एक दिन का वेतन देने के लिए तैयार हैं। कुलपति प्रो. पीयूषरंजन अग्रवाल और कुलसचिव डॉ. बृजेश सिंह ने अधिकारी, कर्मचारियों से कहा है कि लॉकडाउन का सभी पालन करें। साथ ही राहत के लिए मदद करें।
------------
Published on:
29 Mar 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
