आपको बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अंतर्गत आने वाले हनुमना थाना इलाके के उकसा कोठार गांव का है। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, आरोपी तीन दिन से बुजुर्ग महिला का इलाज कर रहा था। वो बुधवार 16 अगस्त की शाम को भी महिला के घर पहुंचा था। उसने उसकी बहू को कमरे से बाहर किया और घर में ही बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन करने लगा। लेकिन, पेट से आंते बाहर आ जाने के कारण जब महिला की मौत हो गई तो आरोपी किसी को बताए बिना महिला का पेट खुला छोड़कर ही मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- 15 अगस्त तक 1 लाख नौकरियां देने वादा अधूरा, कमलनाथ बोले- ऐसे पवित्र दिन भी झूठी घोषणाएं करते हैं
घर पर अकेली थी सास-बहु
मामले को लेकर हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले का कहना है कि, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दुआसिया साकेत को पेट संबंधी तकलीफ थी। जिस समय आरोपी ने उनका ऑपरेशन किया, तब घर पर बहू ही थी। लेकिन, काफी देर कमरे से किसी तरह की प्रतिक्रिया न मिलने पर बहु ने कमरे में जाकर देखा तो उनकी बुजुर्ग सास की लाश जमीन पर थी, जिसका पेट भी कुला था। इसके बाद बहु ने ही पुलिस को सूचना दी। मामले को संदिग्ध मानते हुए सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला टीम के साथ पहुंचे। SDOP मऊगंज इंद्राज सिंह ने निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी से शुरु हुआ विवाद, देखते-देखते बना दो पक्षों का संघर्ष, मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि, घर में सास और बहू ही रहती थीं। बाकी लोग मजदूरी करने बाहर गए हुए हैं। घटनास्थल के पास खाट पर मृतका के शरीर से आंतें बाहर निकली हुई थी। जो चादर ढंकी थी, वो भी खून से लथपथ थी। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।