रीवा

घर में पढ़ी नमाज, सादगी से मनाया ईद-उल-फितर, कोरोना से निजात दिलाने की दुआ

ईद-उल-फितर… शहर काजी ने पांच लोगों के साथ ईदगाह में पढ़ी नमाज

रीवाMay 26, 2020 / 12:51 am

Balmukund Dwivedi

Eid-ul-Fitr celebrated with simplicity, Prayer at home

रीवा. जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार सादगी से मनाया गया। लोगों ने जहां घरों में ही नमाज पढ़ी और इक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, वहीं शहर काजी ने पांच पदाधिकारियों के साथ ईदगाह में नमाज पढ़ी। इस दौरान लॉकडाउन की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया। शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी रीवा के सचिव महमूद खान ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से समाज के लोगों ने शासन-प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन और शहर काजी रीवा मुफ्ती मुहम्मद मुबारक अज़हरी की अपील पर अमल करते हुए घरों में ही रहकर नमाज अदा की। मस्जिदों में सिर्फ 5 लोग ही ईद की नमाज अदा कर सके। मुख्य ईदगाह घोघर रीवा में भी शहर काजी द्वारा ईदगाह को आबाद रखते हुए ईद उल फितर की नमाज अदा की। ईद की नमाज के बाद शहर काजी ने अल्लाह की बारगाह में दुआ करते हुए कहा कि समाज के लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर माहे रमजान के पूरे महीने में इबादत की।उन सबको भी ईद की खुशियां अता फरमाए। साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया को कोरोना वायरस की महामारी से निजात दिलाने की गुजारिश की।
प्रशासन का जताया आभार
शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी के अध्यक्ष एवं शहर काजी मुफ्ती मुहम्मद मुबारक अजहरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाफिज अहमद हुसैन, सचिव महमूद खान, खजांची अनस अब्बासी, सह सचिव नजीर खान, हाजी डॉ. अनीस सिद्दीकी, मोहम्मद हनीफ मंसूरी, मोहम्मद आबाद खान, शौकतुल्ला खान, हाजी मोहम्मद इश्तियाज, मोइनुद्दीन शेख आदि ने जरूरी इंतजामात के लिए संभागायुक्त अशोक भार्गव, कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, प्रभारी आयुक्त अर्पित वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
बच्चों ने घरों में ही बांटी त्योहार की खुशी
माहे रमजान के पूरा होने पर मुस्लिम समुदाय के सभी वर्गों ने एक-दूसरे को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। वहीं बच्चों ने भी घरों में नमाज में शामिल हुए और खुशियां बांटी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेवाइयां भी साझा किया। इस प्रकार जिलेभर में लोगों ने पहलीबार घरों में त्योहार मनाया।

Hindi News / Rewa / घर में पढ़ी नमाज, सादगी से मनाया ईद-उल-फितर, कोरोना से निजात दिलाने की दुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.