हादसे के बाद सभी घायलों को नईगढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसे के समय सो रहे थे सभी छात्र
बताया जा रहा है कि ये हादसा रात को उस समय हुआ, जब हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र सो रहे थे। अचानक रसोईया राम हरीश कोल दौड़ते हुए आए और तेज आवाज लगाते हुए सभी छात्रों को जगाया और आग लगने की सूचना दी। हालाकि, तबतक किसी को ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धुआं उठ किधर से रहा है। छात्रों के साथ साथ रसोईया हॉस्टल कमरों के पीछे बने किचन की तरफ दौड़े। जैसे ही वो किचन के नजदीक पहुंचे, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में 8 छात्रों के साथ साथ रसोईया आकर घायल हो गए। यह भी पढ़ें- MP में भीषण सड़क हादसा : 30 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 की मौत 10 की हालत गंभीर
कलेक्टर एसपी पहुंचे हॉस्टल
घटना की जानकारी लगते प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया। देर रात को ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर, तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज बागरी समेत प्रशासनिक अधिकारी हॉस्टल पहुंचे और घायलों को उपचार कराने की व्यवस्था कराई। साथ ही, घटना स्थल का जायजा लिया। यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट का Live Video : पुलिस वर्दी पहने बैठा ठग युवक से मांग रहा आधार कार्ड, रहे सतर्क