रीवा

बॉयज हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, 8 बच्चों के साथ रसोईया घायल, मची भगदड़

Cylinder Blast : नईगढ़ी के सीनियर बालक छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हॉस्टल के 8 बच्चों समेत एक रसोईया घायल हो गया है। हादसे का शिकार सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को संजय गांधी रीवा रेफर किया गया।

रीवाDec 15, 2024 / 10:51 am

Faiz

Cylinder Blast : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से पिछले साल अलग हुए मऊगंज जिले में स्थित एक बॉयज हॉस्टल में भीषण हादसा हो गया। नईगढ़ी थाना इलाके में स्थित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार रात 11 बजे सिलेंडर ब्लास्ट होने से हॉस्टल में रहने वाले 8 छात्रों के साथ साथ एक रसोईया घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका एक पैर कट गया है। हादसे के बाद हॉस्टल में चीख पुकार और भगदड़ मच गई।
हादसे के बाद सभी घायलों को नईगढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

हादसे के समय सो रहे थे सभी छात्र

बताया जा रहा है कि ये हादसा रात को उस समय हुआ, जब हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र सो रहे थे। अचानक रसोईया राम हरीश कोल दौड़ते हुए आए और तेज आवाज लगाते हुए सभी छात्रों को जगाया और आग लगने की सूचना दी। हालाकि, तबतक किसी को ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धुआं उठ किधर से रहा है। छात्रों के साथ साथ रसोईया हॉस्टल कमरों के पीछे बने किचन की तरफ दौड़े। जैसे ही वो किचन के नजदीक पहुंचे, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में 8 छात्रों के साथ साथ रसोईया आकर घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- MP में भीषण सड़क हादसा : 30 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 की मौत 10 की हालत गंभीर

कलेक्टर एसपी पहुंचे हॉस्टल

घटना की जानकारी लगते प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया। देर रात को ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर, तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज बागरी समेत प्रशासनिक अधिकारी हॉस्टल पहुंचे और घायलों को उपचार कराने की व्यवस्था कराई। साथ ही, घटना स्थल का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट का Live Video : पुलिस वर्दी पहने बैठा ठग युवक से मांग रहा आधार कार्ड, रहे सतर्क

आग लगने का कारण जांच का विषय

इधर, नईगढ़ी पुलिस ने घायल छात्रों के परिजन को सूचना दे दी है। सभी परिजन अपने बच्चों से मिलने रीवा पहुंच रहे हैं। फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। सभी घायलों का इलाज संजय गांधी रीवा में जारी है।

Hindi News / Rewa / बॉयज हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, 8 बच्चों के साथ रसोईया घायल, मची भगदड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.