गंगेव के जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी को भाजपा में शामिल कराने पर भी सांसद ने चुप्पी तोड़ी। कहा कि विकास तिवारी भाजपा की विकासवादी नीतियों से प्रभावित थे। वह लंबे समय से भाजपा में आने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कुछ लोग उनका भी विरोध कर रहे थे। अब विकास ने अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की है। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें- IMD Alert : अभी-अभी एक्टिव हुआ खतरनाक सिस्टम, जबलपुर समेत राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
श्रीनिवास का नाम फिर उछाला
कुछ दिन पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व श्रीनिवास तिवारी पर सांसद द्वारा की गई टिप्पणी से बवाल मचा था। अब फिर से भ्रष्टाचार से स्व. तिवारी का नाम जोड़ा है। सांसद ने कहा कि अल्प आय वर्ग गृह निर्माण सोसायटी पर भ्रष्टाचार के आरोप अकेले विकास तिवारी के समय पर नहीं रहे हैं। इसका जन्म ही घोटाले के साथ हुआ था। श्रीनिवास तिवारी ने गठन कराया था। तब से यह सोसायटी भ्रष्टाचार से घिरी रही है। यह सोसायटी बिना सिर-पैर की है। इस पर अब बात करने से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इसमें बड़ा घपला है। यह भी पढ़ें- October Holidays : अक्टूबर में 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक, नोट कर लें छुट्टी की तारीखें