scriptसड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, आधा दर्जन यात्री घायल | Bus collides with truck parked on roadside, half a dozen passengers in | Patrika News
रीवा

सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, आधा दर्जन यात्री घायल

सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, घायलों को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल

रीवाNov 05, 2023 / 07:57 pm

Shivshankar pandey

patrika

Bus collides with truck parked on roadside, half a dozen passengers in

रीवा। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे में उसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हाइवे 30 सोहागी पहाड़ में हुआ हादसा
यह भीषण हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 में स्थित सोहागी पहाड़ में हुआ। तारा ट्रेवल्स की यात्री बस प्रतिदिन सवारी लेकर प्रयागराज से नागपुर के बीच चलती है। शनिवार की सुबह नागपुर से बस वापस प्रयागराज लौट रही थी। करीब सात बजे बस जैसे ही सोहागी पहाड़ में पहुंची तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान सड़क के किनारे ट्रक खड़ा हुआ था जिसमें बस पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हादसे के कारणों की जांच कर रही पुलिस
टोल प्लाजा की एम्बुलेंस की मदद से तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अचानक बस के सामने कोई जानवर आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में चालक ने स्टेरिंग घुमा दी और वह ट्रक में जा घुसी। गनीमत रही कि बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी जिससे बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से किनारे हटवाकर आवागमन बहाल करवाया। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

गत वर्ष धनतेरस के दिन बस हादसे में हुई थी 16 की मौत
सोहागी पहाड़ में सड़क हादसों की कोई पहली घटना नहीं है बल्कि गत वर्ष भी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर में घुस गई थी। करीब आधी बस ट्रेलर में समा गई थी जिसमें 16 यात्रियों की मौत हुई थी जबकि आधा सैकड़ा लोग घायल हुए था। सभी लोग दीपावली का त्योहार मनाने अपने घर जा रहे थे लेकिन भीषण हादसे में वे काल के गाल में समा गए।
ये हुए घायल
इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हुए है। घायलों में प्रवीण प्रताप सिंह पिता अरुण प्रताप सिंह 27 वर्ष निवासी धवैया थाना कोटर जिला सतना, अपूर्व सिंह पिता उमेश सिंह 20 वर्ष निवासी बहेरा थाना गढ़, श्रेया सिंह पिता उमेश सिंह 16 वर्ष निवासी बहेरा, विनोद कुमार पिता संतोष तिवारी 55 वर्ष निवासी हरदासपुर जिला फतेहपुर यूपी, राजकिशोर पाठक पिता रंगनाथ निवासी नागपुर, आकाश गौतम पिता राजेश गौतम 26 वर्ष निवासी सीतापुर यूपी, श्रीकांत मोची पिता श्यामबाबू 34 वर्ष निवासी मझौली शामिल है।
नागपुर से जा रही थी प्रयागराज
नागपुर से बस प्रयागराज जा रही थी। सोहागी पहाड़ में पहुंचने पर वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित ट्रक में घुस गई। हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए थे जिनको अस्पताल भिजवा दिया गया। घटना की जांच कर वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
गोकुलानंद पाण्डेय, थाना प्रभारी सोहागी

Hindi News / Rewa / सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, आधा दर्जन यात्री घायल

ट्रेंडिंग वीडियो