पहले से शादीशुदा निकला दूल्हा
पूरा मामला रीवा के गढ़ इलाके का है यहां रहने वाले वाली युवती का विवाह लौरी गांव के रहने वाले वीरेन्द्र द्विवेदी के साथ 20 अप्रैल 2024 को हुआ था। 21 अप्रैल को अपनी गृहस्थी के सपने लेकर ससुराल पहुंची लेकिन उसके सपने ज्यादा दिनों तक नहीं टिके। 27 अप्रैल को एक महिला घर पहुंची और उसने बताया कि वो उसके पति की पहली पत्नी है। पीड़िता ने इसका विरोध किया और घर से बाहर आई तो पति व उसके परिजन उसे पकड़कर जबरदस्ती घर के अंदर ले गए। यह भी पढ़ें