रीवा

रीवा जिले के नवागत कलेक्टर होंगे बसंत कुर्रे

तबादला : राज्य शासन ने कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को सौंपी जनसंपर्क डायरेक्टर की जिम्मेदारी

रीवाDec 06, 2019 / 01:30 am

Balmukund Dwivedi

Basant Kurre

रीवा. राज्य शासन ने जिले के कलेक्टर का तबदला कर नवागत कलेक्टर के रूप में बसंत कुर्रे की पदस्थापना की है। कुर्रे वर्तमान समय में कलेक्टर श्योपुर जिले में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। शासन ने रीवा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को जनसंपर्क विभाग का डायरेक्टर बनाया है। रीवा कलेक्टर पिछले दो दिन से भोपाल में ही ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। ओपी श्रीवास्तव रीवा में 26 मई 2018 को ज्वाइन किए थे और ४ दिसंबर 2019 को प्रदेश की राजधानी में नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
विकास को गति देना प्राथमिकता
जानकारी दी गई है कि नवागत कलेक्टर बसंत कुर्रे भारतीय प्रशासनिक सेवा के २०१० बैच के अधिकारी हैं। पत्रिका से मोबाइल पर चर्चा के दौरान कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजना के साथ विकास को गति देंगे। उन्होंने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, पीएचई आदि विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिका से कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिमछोर तक पहुंचाने की दिशा में भी आश्वयक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही नगरीय विकास एवं ग्रामीण विकास विभागों को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। नवागत कलेक्टर ने कहा है कि सभी के सहयोग से विकास को गति दी जाएगी। बतादें कि कलेक्टर बसंत कुर्रे अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर से पूर्व सीइओ जिला पंचायत बुरहानपुर, अपर कलेक्टर भोपाल, जबलपुर, उज्जैन जैसे पदों पर सक्रियता से अपनी सक्रिय सेवाएं दे चुके हैं। इसके पूर्व इंदौर, जलबपुर, होशंगाबाद, रतलाम, छतरपुर के एसडीएम भी रह चुके हैं।

Hindi News / Rewa / रीवा जिले के नवागत कलेक्टर होंगे बसंत कुर्रे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.