scriptबाणसागर बांध भरने की गति बीते दस साल में सबसे धीमी | Bansagar Dam, water level | Patrika News
रीवा

बाणसागर बांध भरने की गति बीते दस साल में सबसे धीमी

– अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह के पहले हर साल फुल हो जाता था बांध

रीवाAug 29, 2021 / 11:18 am

Mrigendra Singh


रीवा। विंध्य क्षेत्र के बड़े हिस्से के लिए जीवनदायनी परियोजना बाणसागर के बांध का जलस्तर बीते करीब एक दशक में सबसे कम है। बांध में पानी की आवक कम होने से विभाग ने भी चिंता जाहिर की है और पानी के डिस्चार्ज को सीमित रखने की तैयारी की गई है।
अभी बारिश का मौसम समाप्त नहीं हुआ है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बांध अपनी फुल क्षमता के अनुसार भरेगा। यह बांध तीन राÓयों की संयुक्त बहुउद्देश्यीय परियोजना में है। इसके पानी के आधे हिस्से में मध्यप्रदेश का अधिकार है और शेष आधे हिस्से में 25-25 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश और बिहार की सरकारों की है। बिहार बीते कई वर्षों से अपने हिस्से का पानी ले रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश की नहरों का काम अधूरा होने की वजह से हिस्सेदारी के अनुसार पानी नहीं जा रहा है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के हिस्से का बचा पानी भी मध्यप्रदेश में ही उपयोग किया जाता रहा है।
इस वर्ष बांध के ऊपरी हिस्से के क्षेत्र में बारिश कम हुई है, जिसके कारण अभी तक बांध नहीं भर पाया है। जबकि बीते कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में बांध फुल होने की स्थिति में पहुंचता रहा है।


2015 में भी देर से भरा था


बीते कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इसके पहले वर्ष 2015 में भी इसी तरह की स्थिति बनी थी। हालांकि उस वर्ष सितंबर के महीने में कई दिनों तक बारिश हुई और बांध भर गया था, कई दिनों तक गेट खोले गए थे। 27 अगस्त की स्थिति में वर्ष 2015 में 337.95 मीटर बाणसागर बांध में पानी था और इसी तारीख को वर्ष 2021 में 337.91 मीटर पहुंचा है। मतलब यह कि उससे भी थोड़ा कम है। बांध की भौगोलिक बनावट के अनुसार शुरुआत में जलस्तर तेजी से बढ़ता है लेकिन 337 मीटर के बाद डेंजर जोन 341.64 मीटर तक पहुंचने में अधिक पानी की जरूरत होती है। वर्ष 2010 में 330.46 मीटर पानी था, उस समय बांध शुरुआती दिनों में भरा जा रहा था।
——-
दो महीने में तीन मीटर ही बढ़ा जलस्तर
बाणसागर बांध के जलस्तर में इस साल हुई बढ़ोत्तरी पर नजर डालें तो करीब दो महीने के अंतराल में तीन मीटर के करीब पानी बढ़ा है। बिहार के लिए कुछ पानी सोन नदी में भी इस बीच छोड़ा गया था। साथ ही किसानों को सिंचाई के साथ ही टोंस जल विद्युत परियोजना को नियमित पानी दिया जा रहा है। बीते एक जुलाई को 333.99 मीटर था, पांच जुलाई को 333.92 मीटर, दस जुलाई को 333.86 मीटर, 15 जुलाई को 333.71 मीटर, 20 जुलाई को 333.40 मीटर, 25 जुलाई को 333.88 मीटर, 30 जुलाई को 334.71 मीटर, पांच अगस्त को 335.89 मीटर, दस अगस्त को 336.24 मीटर, 15 अगस्त को 336.98 मीटर, 20 अगस्त को 337.19 मीटर, 25 अगस्त को 337.81 मीटर, 26 अगस्त को 337.87 मीटर और 27 अगस्त को 337.91 मीटर जलस्तर पहुंचा है।

बीते एक दशक में ऐसे रहा 29 अगस्त की स्थिति में जलस्तर

वर्ष—- बांध का पानी———

2021- 337.91 मीटर
2020- 341.07 मीटर
2019- 339.09 मीटर
2018- 338.34 मीटर
2017-338.45 मीटर
2016-341.38 मीटर
2015- 337.95 मीटर
2014-339.85 मीटर
2013- 341.10 मीटर
2012- 341.20 मीटर
2011-340.29 मीटर
2010-330.46 मीटर

Hindi News / Rewa / बाणसागर बांध भरने की गति बीते दस साल में सबसे धीमी

ट्रेंडिंग वीडियो