रीवा

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा व अखंड भारत दिवस पर चर्चा

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा व अखंड भारत दिवस पर चर्चा

रीवाJul 23, 2019 / 06:03 pm

Anil kumar

Bajrang Dal meeting

रीवा.बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। पवित्र धर्म नगरी देवतालाब में आयोजित की गई। बैठक में मातृ शक्ति की प्रान्त सह संयोजिका और जिला प्रभारी रेखा दीदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक के दौरान बाबा बूढ़ा अमरनाथ और अखंड भारत दिवस की कार्यक्रम की चर्चा की गई। बैठक में विभाग मंत्री हरिश्चन्द्र दुबे का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
सभी प्रखंडों के प्रभारी नियुक्त
विभाग मंत्री ने संगठन के कार्य के बारे में विस्तार से बताया। बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां अखण्ड भारत दिवस स्थापना दिवस कार्यक्रम और जगह, समय और वक्ता तय किए गए और सभी प्रखण्डों के प्रभारी नियुक्त किए गए और संगठन विस्तार के लिए कुछ कार्यकर्ताओं को नए दायित्व सौंपे गए। बैठक में स्वामी प्रेमानन्द महाराज जिलाध्यक्ष, अमरनाथ जिला उपाध्यक्ष, बुद्धसेन जिला मंत्री, संजय सहमंत्री, गुड्डू , संतोष बजरंग दल जिला संयोजक, आदर्श, मातृशक्ति की जिला संयोजिका मंजू दीदी, जिला सह संयोजक बृजेश, मिथिलेश , प्रकाज शजी, विजय जी, रामजी, मंगलेश्वर , अनुराग, पुष्पेन्द्र जी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक में मिथिलेश को जिला गौरक्षा प्रमुख, मंगलेश्वर को त्योंथर प्रखण्ड मंत्री, अरविंद पटेल हनुमना प्रखण्ड के सह संयोजक, कुलदीप कुशवाहा प्रखण्ड सह संयोजक, शिवम गुपात प्रखण्डा महाविद्यालय प्रमुख, पुष्पेन्द्र जी प्रखण्ड मिलन प्रमुख, प्रकाश सेन को मनगवां प्रखण्ड संयोजक का दायित्व सौंपा गया।

Hindi News / Rewa / बूढ़ा अमरनाथ यात्रा व अखंड भारत दिवस पर चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.