रीवा

टूटे फर्श पर बैठने को मजबूर नौनिहाल, जानकर भी जिम्मेदार मौन

टूटे फर्श पर बैठने को मजबूर नौनिहाल, जानकर भी जिम्मेदार मौन

रीवाJun 05, 2019 / 07:16 pm

Anil kumar

Badlapur Anganwadi Center

रीवा/गढ़. आंगनबाड़़ी केन्द्र की फर्स टूट गई है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी हो रही है। विभाग को इसकी जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दी गई है, लेकिन कमरों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्र इटहा की हालत खस्ताहाल है। फर्स टूटी, टाइल्स उखड़ चुकी है और भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। यहां छोटे-छोटेे बच्चे पढऩे के लिए पहुंचते हैं। कार्यकर्ता ने बताया कि टाइल्स उखड़ी होने के कारण छोटे बच्चों को संभालना मुश्किल हो रहा है। भवन क्षतिग्रस्त होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
अत्यंत जर्जर हो चुका है भवन
जिले के गंगेव जनपद अन्तर्गत कैथा पंचायत की इटहा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। बताया गया है कि पहले यहां पर शासकीय प्राथमिक स्कूल लगता था। लेकिन बाद में इसी भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो आंगनबाड़ी केन्द्र यहां से हटा दिया जाए या फिर भवन की मरम्मत करा दी जाए, जिससे बच्चों को समस्या न हो। ्र
17 बच्चे हैं रजिस्टर्ड
ंगनबाड़ी इटहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमार पटेल ने बताया कि आंगनबाड़ी इकेंद्र में लगभग दो दर्जन बच्चे आते हैं। 17 बच्चे रजिस्टर्ड हैं जबकि वैसे भी कुछ बच्चे पोषण आहार और मध्यान्ह भोजन लेने आ जाते हैं। आंगनबाड़ी भवन की क्षतिग्रस्त हैं, जिसकी जानकारी पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग दी गई है। लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
 

Hindi News / Rewa / टूटे फर्श पर बैठने को मजबूर नौनिहाल, जानकर भी जिम्मेदार मौन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.