रीवा

विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे घुचियारी बहेरा, परिवार को बंधाया ढ़ाढस

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एक परिवार के चार लोगों की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार मृतक की पत्नी सुलेखा पाण्डेय को ढ़ाढस बंधाया

रीवाAug 07, 2021 / 10:20 am

Rajesh Patel

Assembly Speaker reached Ghuchiyari Behera, consoled the family

रीवा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एक परिवार के चार लोगों की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार मृतक की पत्नी सुलेखा पाण्डेय को ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हर संभव मदद की जाएगी। मृतक के परिजन को जो सहायता राशि स्वीकृत की गई है उसमें से कुछ राशि उनके चालू खाते में डालकर शेष राशि बच्चियों के नाम से बैंक में फिक्स करा दी जाए। ताकि उनकी जरूरत के समय वह काम आ सके।
विस अध्यक्ष ने मार्ग बनाने का दिए निर्देश
विस अध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त माकान के सुधार के लिए स्वीकृत राशि से शीघ्र कार्य कराने की बात कहीं। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मांग से सहमत होते हुए बहेरा, गेरूआरी घुचियारी मार्ग को निर्माण कार्य योजना में शामिल कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश जनपद सीईओ को दिए।
बच्ची को बचाने वाले को पुरस्कृत
अतिवर्षा के कारण घुचियारी गांव में कच्चा माकान गिरने से एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इस घटना में एक बच्ची बचा ली गई थी जो उपचार के उपरांत बिलकुल स्वस्थ्य है। बच्ची को बचाने वाले रामनरेश साकेत की विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशंसा की तथा उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किए जाने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए।
ब्राह्मण समाज ने 51 हजार की दी सहायता राशि
विधानसभा अध्यक्ष ने ब्रााहृण समाज द्वारा प्रदत्त इंक्यावन हजार रुपए का चेक मृतक की पत्नी सुलेखा पाण्डेय को सौंपा। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Rewa / विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे घुचियारी बहेरा, परिवार को बंधाया ढ़ाढस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.