रीवा

सिस्टम के हाथों लाचार सेना के जवान, कलेक्ट्रेट में खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश

सिटी कोतवाली थाने के रतहरी में प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा जमीन में कब्जाने का मामला, जवान ने डीएसपी पर लगाया गाली गलौज का आरोप।

रीवाFeb 08, 2021 / 05:12 pm

Faiz

सिस्टम के हाथों लाचार सेना के जवान, कलेक्ट्रेट में खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश

रीवा। सरहद पर जिस देश की रक्षा के लिये जवान दुश्मनों को मूंहतोड़ जवाब देने और अपनी जान न्योछावर करने की नियत रखते हैं। उसी देश में ये जवान सिस्टम के हाथों लाचार महसूस करने लगे हैं। अपने अधिकारों को पाने के लिये ये आवेदन लेकर इधर उधर भटक रहे हैं, लेकिन इन्हें कहीं से भी न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है। आरोप तो ये भी है कि, उल्टे पुलिस अधिकारी ने ही उन्हें गाली गलौज कर भगा दिया। परेशान होकर सेना का जवान पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट में आत्महत्या करने पहुंच गए।

 

पढ़े ये खास खबर- चयनित शिक्षकों के मुद्दे पर कांग्रेस का ट्वीट, कहा- संविधान की हत्या कर सत्ता पाने वालों से अधिकार मांग रहे हैं शिक्षक

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z6rj3

तत्काल पकड़ा नहीं तो हो सकती थी अनहोनी

रीवा कलेक्ट्रेट में पहुंचे जवान अपने ऊपर पेट्रोल भी डाल चुके थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों समेत अन्य लोगों ने तत्काल उनको पकड़ लिया। जिसके चलते वो आत्मदाह करने की कोशिश में सफल नहीं हुए। काफी समझाईश के बाद मामला शांत हो सका। फोलहाल, पीड़ितों को शिकायत दर्ज कराने पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए थाने ले जाया गया है।

 

ये है मामला

विप्र सिंह पटेल पिता रामावतार पटेल निवासी करौदी थाना गुढ़ हाल मुकाम शारदापुरम ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सिटी कोतवाली थाने के रतहरी में जमीन खरीदी थी, जहां उनका घर बन रहा है। उनकी जमीन पर बनी बाउंड्री को हटवा कर एक प्रॉपर्टी डीलर रोड बनाना चाहता है, जिसके लिए उसने 2 जनवरी को उनकी बाउंड्री गिरवा दी थी। पीड़ित के मुताबिक, उन्होंने घटना की शिकायत थाने में भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


पुलिस पर अभद्रता का आरोप

आज पुनः प्रॉपर्टी डीलर का रिश्तेदार अपने साथियों के साथ बाउंड्री गिराने पहुंचा, तभी उन्होंने उनमें से एक को पकड़ लिया। आरोप है कि, वो शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां डीएसपी हेड क्वार्टर वीपी सिंह ने उनके साथ अभद्रता की। इस बात से नाराज होकर सेना के जवान विप्र सिंह पटेल और केएन सिंह पटेल समेत परिवार के अन्य लोग पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया।


आश्वासन मिला, तब शांत हुआ मामला

कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी समेत अन्य लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए। आत्मदाह का प्रयास करने वालों को पुलिस और अन्य लोगों द्वारा तत्काल पकड़ा गया, जिसके चलते कोई अनहोनी घटना होने से पहले ही टल गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, अपर कलेक्टर इला तिवारी ने पीड़ितों से पहुंचकर उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हो सका।

Hindi News / Rewa / सिस्टम के हाथों लाचार सेना के जवान, कलेक्ट्रेट में खुद पर पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.