इस दौरान सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि हम सब इस सदी की सबसे बड़ी समस्या कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हंै। हम सबने मजदूर, गरीब और किसानों की बात की है। इस संकट के चलते इनकी कमर आर्थिक रूप से टूट चुकी है। विश्वविद्यालय को शुल्क जमा करने की स्थिति में कई परिवार नहीं हैं। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अंतरगत विंध्य क्षेत्र में लगभग 147 शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय संबद्धता रखते हंै और 3 आयुर्वेद महाविद्यालय भी शामिल हैं।
करीब 45 स्ववित्तीय पाठ्यक्रम संचालित हैं। सिद्धार्थ तिवारी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से कहीं ऐसा नहीं हो कि कई छात्रों की पढ़ाई छूट जाए। ये छात्र देश का भविष्य हैं, इसलिए इनकी मदद की जाए और एक सेमेस्टर की फीस माफ करने की तत्काल घोषणा की जाए।
– पूर्व सीएम ने भी दिया समर्थन
कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने छात्रों से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर ट्वीट भी किया था। जिसे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि वाजिब मांग है, इस पर अमल होना चाहिए।