रीवा

रीवा की इस कलाकृति का कोई जोड़ नहीं, पूर्व PM इंदिरा गांधी भी हो गई थीं फिदा और कलाकार को दिया था पूरा सम्मान

-अब पीएम नरेंद्र मोदी ने की खिलौनों की बात तो कलाकारों में जागा है उत्साह

रीवाSep 09, 2020 / 05:00 pm

Ajay Chaturvedi

Betel nut toy

रीवा. यह देश यूं ही विविधताओं वाला नहीं कहा जाता। जहां हर चार कोस पर बोली बदल जाती हो, नई संस्कृति से परिचय होता हो। उस देश के अलग-अलग हिस्सों की कलाकृतियों का भी कोई जोड़ नहीं। ये कलाकार अपनी कला को ही जीते हैं। इन कलाकारों की बदौलत ही स्थान विशेष का नाम देश व दुनिया में शुमार होता है। ऐसा ही कुछ रीवा की माटी में भी है। यहां के कलाकारों द्वारा तैयार सुपारी से बने खिलौनों की दुनिया भर में मांग है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी यहां के कलाकारों की मुरीद हुए बिना नहीं रह सकी थीं। अब जब प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में जब से एकबारगी फिर से खिलौनों का जिक्र अपने संबोधन में किया है, इन कलाकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके अंदर उम्मीद जगी है कि उनकी कला के प्रशंसकों में फिर से बढोत्तरी होने के साथ उनकी माली हालत में भी सुधार होगा।
ये वो कलाकार हैं जो पीढियों से अपनी कला को जीवित रखे हैं। परिवार का परिवार अपनी कला को जीता है। बस जरूरत है तो इन कलाकारों को प्रोत्साहन देने की। फिलवक्त देश की जो आर्थिक व्यवस्था है, उसमें ऐसे ही लोगों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया जा रहा है। अर्थशास्त्रियों की मानें तो ये वो वर्ग है जिसे प्रोत्साहित कर उसकी जेब भरने से मार्केट बूम कर सकता है। संभवतः इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही है। दरअसल ये वो कुटीर उद्योग हैं जिनके बूम होने से बाजार में रौनक लौट सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रीवा का पेटेंट उद्योग बन गया है सुपारी खिलौना

अब अगर रीवा के सुपारी के खिलौनों की बात करें तो इन खिलौनों ने शहर को नई पहचान दिलाई। इन कलाकारों की कलाकृतियों की पूरे देश व विदेशों में काफी मांग है। एक तरह से यह रीवा का पेटेंट उद्योग है। देश के अन्य स्थानो पर सुपारी पर ऐसी कलाकृति कम ही देखने को मिलती है। लेकिन रीवा का कुंदेर परिवार तीन पीढ़ियों से यह काम कर रहा है। इनका यह प्रमुख पेशा है।
कुंदेर परिवार 1942 से जुड़ा हैं इस कला से

शहर के फोर्ट रोड में सुपारी से मूर्तियां और खिलौने बनाने वाले दुर्गेश कुंदेर तीसरी पीढ़ी के कलाकार हैं। वह बताते हैं कि 1942 में उनके दादा भगवानदीन कुंदेर ने सुपारी की सिंदूरदान बनाकर महाराजा गुलाब सिंह को गिफ्ट किया था। इसके पहले महाराजा के आदेश पर ही राज दरबार के लिए लच्छेदार सुपारी काटी जाती थी। महाराजा मार्तंड सिंह को छड़ी गिफ्ट की गई थी, जिस पर 51 रुपए का ईनाम मिला था। समय के साथ बाजार की मांग के अनुसार खिलौने बनाए जाने लगे। इन दिनों शहर का ऐसा कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं होता जिसमें सुपारी की गणेश प्रतिमा गिफ्ट न की जाती हो। बाहर से आने वाले अतिथि को सुपारी के ही खिलौने दिए जाते हैं।
artist Durgesh Kunder
गणेश और लक्ष्मी प्रतिमा की ज्यादा डिमांड

दुर्गेश के मुताबिक पहले सुपारी की स्टिक, मंदिर सेट, कंगारू सेट, टी-सेट, महिलाओं के गहने, लैंप आदि पर अधिक फोकस था लेकिन इन दिनों गणेश प्रतिमा ही सबसे अधिक लोकप्रिय हो रही है। दुर्गेश कुंदेर का कहना है कि लक्ष्मी जी की मूर्ति लोग गिफ्ट करने के लिए नहीं बल्कि अपने घरों में रखने के लिए लेते हैं। गिफ्ट करने के लिए गणेश प्रतिमा ही सबसे अधिक खरीदी जा रही है।
लोग अपनों को उपहार स्वरूप करते हैं भेंट

लोग इन्हें खरीद कर ले जाते हैं और अपना ड्राइंग रूम सजाने के साथ ही अपने चाहने वालों को उपहार स्वरूप भेंट भी करते हैं। हां! ये जरूर है कि अगर कोई चाहे कि एक बार में ढेर सारे खिलौने खरीद ले तो वह थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसके लिए समय देना होता है। वैसे यह कारीगरी भी बहुत महीन होती है। अब सुपारी को एक आकृति देना आसान काम तो है नहीं। लिहाजा अगर किसी को ज्यादा खिलौने चाहिए तो कलाकारो को मोहलत देना पड़ता है। इंतजार करना पड़ता है। वैसे अब इसकी डिमांड सेलिब्रिटीज के बीच ज्यादा होने से पहले से ज्यादा खिलौने बनने लगे हैं।
former PM Indira Gandhi
रीवा राजघराने की मांग से जुड़ा है इस कलाकृति का इतिहास

सुपारी के खिलौनों के निर्माण की कहानी भी रोचक है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि इसकी शुरुआत रीवा राजघराने में सुपारी को पान के साथ इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग डिजाइन से कटवाने से हुई थी। राजघराने के मुताबिक डिजाइन बनाते-बनाते कलाकृतियां भी सामने आने लगीं।
बहुत प्रभावित हुई थीं इंदिरा गांधी, कलाकार को मिला था मान

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रीवा आई थीं। उस दौरान उन्हें सुपारी के खिलौने भेंट किए गए थे। रीवा से दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड आफ डायरेक्टर के पैनल में सुपारी के खिलौने बनाने वाले रामसिया कुंदेर को भी शामिल किया। कई बड़े कार्यक्रम में इंदिरा गांधी ने परिचय कराकर कलाकार का सम्मान भी बढ़ाया।

Hindi News / Rewa / रीवा की इस कलाकृति का कोई जोड़ नहीं, पूर्व PM इंदिरा गांधी भी हो गई थीं फिदा और कलाकार को दिया था पूरा सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.