घटना गुढ़ थाने के भैरम बाबा क्षेत्र में घटी थी। वहां एक युवती अपने पति के साथ घूमने आई थी। आरोप है कि, यहां आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले शुक्रवार को एक आरोपी को दबोचा, जिसने अन्य आरोपियों के नाम उजागर किए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तत्काल टीमें गठित की गईं, जिसने जिले के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीन अन्य आरोपियों को पकड़ लिया। एक आरोपी छत्तीसगढ़ में फरार था, जिसे वहां से गिरफ्तार किया गया है और उसे रीवा लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘भाजपा की कठपुतली बना चुनाव आयोग’, बुधनी के नामांकन पर कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
ये दरिंदे पकड़ाए
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामकिशन कोरी, दीपक कोरी, रावेश गुप्ता, सुनील कोरी, राजेन्द्र कोरी, लवकुश कोरी, और रजनीश कोरी हैं। इनमें से कुछ स्थानीय हैं, जबकि अन्य रीवा के ही अलग अलग क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। रीवा लाने के बाद पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी, ताकि इस खौफनाक घटना के सभी पहलुओं की ड्राफ्टिंग की जा सके।नशे में धुत पार्टी करते हुए आरोपियों का वीडियो वायरल
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके पर पहले से ही पार्टी कर रहे थे। आरोपियों ने काफी नशा कर रखा था। बाद में उसी स्थान पर खाना बनाकर खाया भी। इस पूरे घटनाक्रम का आरोपियों ने एक वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सभी 8 आरोपी उक्त स्थान पर पिकनिक मनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की, फिर एक एक कर सभी को दबोच लिया।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने की पीड़िता से बात
कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने दरिंदगी का शिकार हुई युवती के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। साथ ही उसके साथ हुई बर्बरता की घोर निंदा की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से भी पीडि़ता की बात कराई गई। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की नारी शक्ति पीड़िता के साथ खड़ी है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय, जिला अध्यक्ष सीमा सिंह, शहर अध्यक्ष तारा त्रिपाठी, प्राची शुक्ला, देवती साकेत, अतुल समेत अन्य लोग मौजूद थे।आरोपी ने सुनाई दरिंदगी की आंखोदेखी
मामले में शुक्रवार को दबोचे गए एक आरोपी ने बकायदा कैमरे के सामने आकर दरिंदगी की आंखोदेखी बयान की है। आरोपी ने पूरी घटना का खुलासा किया। बताया कि घटना दिनांक को सभी लोग शराब और गांजे का नशा किए हुए थे। उसी समय दंपत्ति वहां आए थे, जिसका उसके साथ मोबाइल छीन लिया और लड़की के साथ बलात्कार किया था। बयान देने वाले आरोपी का कहना है कि बाद में उसी ने पीड़िता का मोबाइल आरोपियों वापस लेकर लौटाया था। यह भी पढ़ें- सड़क पर दौड़ती लग्जरी कार में लगी भीषण आग, चलती कार से कूदे यात्री, देखें Video